बालोद- छतीसगढ़ जनसपंर्क अधिकारी संध के आव्हान पर जिले के जनसपंर्क विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी सोमवार को काली पट्टी लगाकर काम कर रहे हैं। सोमवार को सुबह 11 बजे जब अधिकारी व कर्मचारी दफ्तर पहुंचे तब उनकी बांह में काली पट्टी लगी हुई थी। अधिकारी व कर्मचारी काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज करा रहे थे। अधिकारी व कर्मचारी अपने टेबल पर बैठे काम करते नजर आए।अधिकारी कर्मचारियों ने विरोधस्वरूप अपनी वाट्सएप में डीपी भी काली की हुई है। राज्य सरकार अधिकारी व कर्मचारियों की गांधीगीरी को गंभीरता से नहीं लिया तब संघ अपनी पूर्व की चेतावनी के तहत 12 से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा। ऐसी स्थिति में कार्यलय में तालाबंदी की नौबत आ जाएगी।छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ के आह्वान का आज प्रभावी असर जिला मुख्यालय स्थित जनसंपर्क कार्यालय में नजर आया। अधिकारी व कर्मचारी आज कुछ अलग ही नजर आए। बांह में काली पट्टी लगाए हुए थे और अपने काम को अंजाम भी दे रहे थे।उल्लेखनीय है कि इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय सहित मुख्य सचिव, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, सचिव जनसम्पर्क विभाग और आयुक्त जनसम्पर्क संचालनालय रायपुर एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ को 6 अक्टूबर 2021 को विधिवत ज्ञापन दिया जा चुका है। इसी के तहत राजधानी रायपुर के जनसम्पर्क संचालनालय से लेकर सभी जिलों के जनसम्पर्क कार्यालयों के समस्त अधिकारी कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में काली पट्टी लगाकर कार्य कर रहे हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ जनसम्पर्क अधिकारी संघ द्वारा संचालनालय के संचालक पद पर राज्य प्रशासनिक सेवा अथवा अन्य सेवाओं के अधिकारी के स्थान पर जनसम्पर्क विभाग के ही वरिष्ठ अधिकारी को पदस्थ करने की मांग की गई है। वहीं मंत्रिमंडल द्वारा पूर्व में लिए गए निर्णय के अनुरूप छत्तीसगढ़ संवाद में जनसम्पर्क अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति के पदों पर जनसम्पर्क विभाग के ही अधिकारियों को पदस्थ करने सहित अन्य मांगे रखी गई हैं।