बालोद- सहारा इंडिया कंपनी की फ्रेंचाईसी कार्यलय शाखा बालोद के मैनेजर आर एन सिंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने एव सहारा इंडिया कंपनी द्वारा भुगतान नहीं होने के कारण पीड़ित जमाकर्ता एवं कार्यकर्ताओं की समस्या के निदान करने की मांग को लेकर सहारा इंडिया अभिकर्ता शाखा बालोद ने कलेक्टर,एसपी व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपकर कार्यवाही करने की मांग किया है।
सहारा कार्यलय बालोद के मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने अभिकर्ता ने एसपी को सौपा ज्ञापन
सहारा अभिकर्ता संध शाखा बालोद ने बताया कि बालोद जिले में विभिन्न सहारा इंडिया कार्यालयों में जिले के लाखों लोगों ने अभिकर्ताओं के माध्यम से करोड़ों रुपये की अधिक की राशि जमा की गई है।वही पैसा जमा करने का काम बालोद सहारा कार्यलय में आज भी किया जा रहा है।सहारा कार्यलय के मैनेजर आर एन सींग के द्वारा निवेशकों को बोला जाता है कि आपका पैसा आपका एजेंट देगा।मैनेजर द्वारा सहारा अभिकर्ताओं से भेदभाव पूर्ण और सौतेला व्यवहार किया जाता है।
मैनेजर महीने में दो से तीन बार उपस्थित रहते है सहारा कार्यलय
अभिकर्ताओं ने बताया कि मैनेजर महीने में केवल दो से तीन दिन ही कार्यलय में उपस्थित रहते हैं। जिसकी वजह से कार्यकर्ता और जमाकर्ता मैनेजर से मिल नही पाते।और फोन से बात करने पर संतोषप्रद जवाब नही दिया जाता।अभिकर्ताओं ने संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि मैनेजर ऑफिस को बंद कर भाग भी सकते हैं।निवेशकों के जमाधन को सहारा के अन्य योजनाओं से निवेश कराने एव नया व्यवसाय करने के लिए अभिकर्ताओं को दवाब बनाया जाता है।जिसकी वहज से अधिकांश अभिकर्ताओं ने काम बंद कर दिया है।संस्था द्वारा आज की परिस्थिति में भुगतान नही होने के बावजूद नये भोले भाले जमाकर्ताओं को फंसाकर निवेश कराया जा रहा हैं।
जमाकर्ताओं और अभिकर्ताओं के बीच आये दिन होती है वाद विवाद
अभिकर्ताओं ने बताया आज अभिकर्ताओं और जमाकर्ताओं के बीच भुगतान न होने के कारण आये दिन विवाद की स्थिति उत्पन्न होती जा रही है। जमाकर्ता अभिकर्ताओं को धमकी एवं गाली-गलौच कर घर परिवार में आकर परिजनों को परेशान कर रहे हैं, जिससे अभिकर्ताओं का जीवन पर संकट खड़ी हो गई है। इसी के कारण कई स्थानों पर अभिकर्ताओं द्वारा आत्महत्या जैसी निंदनीय कदम भी उठाए जा चुके हैं। सहारा इंडिया संस्था से निर्देशकों का भुगतान दिलाने और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग शासन प्रशासन से किया है।ज्ञापन सौपने के दौरान बालोद शाखा के सहारा इंडिया अभिकर्ता शामिल थे।