प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


अच्छी खबर… बीते एक साल में पहलीबार बालोद जिला हुआ कोरोनामुक्त जिला …जिलेभर के 13 कोविड सेंटर हुआ पहली बार खाली

 

बालोद: पूरे देश मे जहां कोरोना के तीसरे लहर की आशंका जताई जा रही है वही इस बीच बालोद जिले से एक अच्छी खबर निकलकर आई है बालोद जिला साल में पहली बार कोरोना मुक्त जिला हो चुका है  बालोद जिले में कोविड सेंटरों के अलावा अब होम आइसोलेशन में भी कोरोना के कोई मरीज नही है

हालांकि की इस बात की आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार पिछले 12 महीनों में पहली बार बालोद जिला पूरी तरह कोरोनामुक्त जिला हुआ है हालांकि कि इससे पहले कई बार जिले में कोरोना नए मामलों में लगातार कमी के बाद कोरोनामुक्त जिला की ओर अग्रसर था लेकिन इस बीच जिले के अन्य ब्लाकों से कोई न कोई नए मरीज आ जाने के बाद कोरोनामुक्त जिला से वंचित रह जाता था लेकिन पिछले कुछ समय से बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे द्वारा  स्वास्थ्य विभाग के पूरे अमले को कोरोना के मामलों में कमी लाने और ज्यादा जे ज्यादा कोरोना जांच के साथ साथ शत प्रतिशत वेक्सीनेशन कराने लगातार निर्देशित करते रहे साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर लगातार मोनिटरिंग भी करते रहे जिसके बाद लगातार प्रयासों के चलते बालोद जिला कोरोनामुक्त हो गया वही जिला कोरोनामुक्त होने के बाद भी कलेक्टर ने साफ लफ्जो में कहा कि अभी भी हम सभी को और ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है साथ लोगो से वेक्सीनेशन करने तथा घर से बाहर मास्क लगाकर निकलने की अपील करते हुए कहा कि सभी के सजगता से ही आगे भी जिले को कोरोनामुक्त रखा जा सकता है बालोद जिले में कुल 13 शासकीय व निजी कोविड सेंटरों में उपलब्ध   1126 बेड अब पूरी तरह खाली हो चुका है जो कि फिलहाल पूरे बालोद जिलेवासियों के लिए एक राहत की खबर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!