धमतरी…..जिले के नगरी इलाके में मृत तेंदुआ मिलने से इलाके में खलबली मच गयी है….. मामला बिड़गुड़ी वन परिक्षेत्र के गढ़डोंगरी पंचायत के डोहलापारा पहाड़ी का बताया जा रहा है….. तेंदुआ नर है कि मादा कितने वर्ष का एक था मौत कैसे हुई ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है…जानकारी के मुताबिक डोहलापारा निवासी ललित सूर्यवंशी आश्रित ग्राम डोहलापारा के पहाड़ी पर में मृत तेंदुआ का अवस्था जलाऊ लकड़ी लाने गया था…तभी उन्हें मक्खियों का झुंड दिखाई दिया और पास से काफी बदबू भी आ रहा था….इतने में ग्रामीण को कुछ जंगली जानवर मृत होने की आशंका हो गया था….. पास जाकर देखा सामने तेंदुआ का शव पड़ा था….. जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेंदुए की मौत 5 से 7 दिन पहले हुई होगी…..वहीँ इस मामले में बिड़गुड़ी रेंजर दीपक गावड़े ने बताया कि एक मृत तेंदुआ का शव मिला है…..देखने से लग रहा है कि तेंदुआ की मौत 5 से 7 दिन पहले का लग रहा है… तेंदुआ की नर है मादा ,कितने वर्ष का है मौत कैसे हुई ये पीएम रिपोर्ट आने पर क्लियर होगा…. फिर एसडीओ हरीश पांडे ,रेंजर दीपक गावड़े सहित वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और आगे की कार्रवाई की जा रही है…