प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*जिले भर के 175 स्काउट-गाइड व 60 शिक्षकों ने स्काउटिंग-गाइडिंग की आधारभूत जानकारी व राज्यपाल पुरस्कार की बारीकियाँ सीखी*

 

*शास.बालक उ मा वि गुरुर में तृतीय सोपान/ निपुण जांच शिविर,बिगनर्स और रिफ्रेशर कोर्स का हुआ आयोजन*

गुरुर-बालोद/भारत स्काउट गाइड जिला संघ बालोद द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए विखं गुरुर में तृतीय सोपान/निपुण शिविर तथा स्काउट गाइड प्रभारियों को बिगनर्स कोर्स व रिफ्रेशर कोर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। विकासखंड गुरुर के 175 स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स को तथा 60 शिक्षकों को जिला प्रशिक्षक व ब्लाक दल द्वारा शा.बालक उ.मा.वि.गुरुर में दो दिवसीय शिविर का आयोजन राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन्त चंद्राकर,राज्य सचिव कैलाश सोनी, जिला अध्यक्ष सुभाष पुसतकर,जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर,जिला शिक्षा अधिकारी बसंत बाघ,विखं शिक्षाधिकारी आर आर ठाकुर, जिला सचिव जितेंद्र शर्मा,डीओसी प्रेमलता चंद्राकर,विखंशिक्षाधिकारी यू एस नागवंशी के मार्गदर्शन में जिला व ब्लाक प्रशिक्षक दल द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

जिला सचिव जितेंद्र शर्मा ने बताया कि यह जिला स्तरीय शिविर प्रत्येक ब्लॉक में आयोजित किये जा रहे हैं।डौंडी और गुरुर के पश्चात यह अन्य ब्लॉक में भी आयोजित होंगे। गुरुर के शिविर उद्घाटन में गुरुर विकासखंड शिक्षाधिकारी यू एस नागवंशी,नेताम जी प्रभारी प्राचार्य शासकीय बालक उ मा वि गुरुर, तथा समापन सत्र के अतिथि धमतरी विकासखंड शिक्षाधिकारी डी आर गजेंद्र थे।

शिविर संचालक सीमा साहू (गाइड) व मारुति शर्मा(स्काउट) ने जानकारी दी कि इन दोनो प्रशिक्षण दिवस में स्काउटिंग गाइडिंग क्या है,दल पंजीयन, टोली विभाजन, आधार भूत तत्व , नियम,प्रतिज्ञा, इस प्रार्थना ,झडा गीत, इतिहास, यूनिट लीडर का विकासात्मक प्रशिक्षण,प्रथम व द्वितीय सोपान की गांठे आदि तृतीय सोपान/निपुण,बिगनर व रिफ्रेशर कोर्स की जानकारी दी गई।

विखं सचिव के एल गजेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल मे स्थगित स्काउटिंग गतिविधियों को सक्रिय करने के लिए यह प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक था।

जिला प्रशिक्षक दल मे सीमा साहू(राज्य संयुक्त सचिव),जितेंद्र शर्मा (जिला सचिव) मारुति शर्मा(शिविर संचालक स्काउट),कैशरीन बेग,सोनी सिंह,गायत्री साहू, तथा ब्लाक प्रशिक्षक दल में डी डी साहू,निर्मला रायपुरिया,नीता बघेल,उषा चुरेन्द्र,लुकेश्वर साहू,पुरणोत्तम साहू,चित्रभान साहू आदि सम्मलित थे जिन्होंने विभिन्न विषयवस्तुओं को रोचक तरीके से प्रशिक्षण दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!