प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


*पुलिस प्रशासन का एक सराहनीय कदम “चयन की पहल”… इस निजी कोचिंग संचालक व कलेक्टर एसपी ने प्रतिभागी युवाओ को किया प्रोत्साहित*

 

*पार्थ कोचिंग इंस्टीट्यूट रायपुर के संचालक डॉ.हामिद सर एवं योगिता मैडम ने दिया अपना मार्गदशन*
*धमतरी कलेक्टर एवं एसपी ने प्रतिभागी युवाओं को सूबेदार, सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर बनने के लिए किया प्रोत्साहित*

धमतरी…..एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन, रक्षित निरीक्षक धमतरी के.देव राजू एवं सूबेदार रेवती वर्मा के नेतृत्व में आज साहू सदन रत्नाबांधा रोड में *चयन की पहल* कार्यक्रम का आज आगाज हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागियों द्वारा सुबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर बनने के लिए युवाओं में जोश एवं काफी उत्साह देखा गया।

धमतरी पुलिस द्वारा की जा रही अभिनव शुरुआत *चयन की पहल* के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर धमतरी पी.एस. एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने प्रतिभागियों को सूबेदार, उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं युवाओं को हरसंभव मदद किए जाने के लिए आश्वासित किया गया।

पुलिस मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा इस वर्ष सूबेदार , सबइंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, सब इंस्पेक्टर अंगुल चिन्ह, कंप्यूटरविशेष शाखा के लिए व्यापक भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ के युवा-युवती अभ्यर्थियों को सुनहरा मौका दिया है। उक्त भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए धमतरी पुलिस के द्वारा *चयन की पहल* सेमीनार का आयोजन किया, जिसमें शहर के युवाओं से सहयोग लेकर यह कार्यक्रम आयोजित कराया गया।

इस अभिनव पहल में धमतरी जिले से लगभग 625 अभ्यथियों ने अल्प समय में ही पंजीयन कराया और इस सेमिनार में हिस्सा लिया। इस सेमिनार में रायपुर में संचालित पार्थ आईएएस. एकेडमी से डॉ. हामिद सर एवं योगिता मैडम के द्वारा सफल कैरियर के लिए अभ्यर्थियों को जीवन में कैसे आगे बढ़ना है, बताया गया। उन्होंने कहा कि सामान्य सोच से हटकर कुछ किया जाए तो निश्चित ही सफलता मिलती है। उन्होंने युवाओं के द्वारा पूछे गये प्रश्नों के जवाब भी दिए। साथ ही। शंका समाधान प्रश्नोत्तर पर डॉ हामिद सर एवं योगिता मैडम ने यह भी कहा कि आप लोगों के भर्ती होने के लिए पूरी तैयारी के लिए हम लोग मदद भी करेंगे। आगे उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा एक ऐसा ऐप बनाया गया है जिसमें सभी प्रतिभागियों को जोड़कर सभी प्रकार के प्रश्नोत्तर एवं समुचित मार्गदर्शन दिए जाएंगे।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए धमतरी शहर के उर्जावान युवा प्रवीण साहू, कोमल संभाकार, उमेश यादव, विनय जैन, राजा देवांगन व उनके साथियों ने सहयोग किया है।


इसी तरह धमतरी पुलिस द्वारा हाल ही में नई पहल शुरू की है, जिसमें गुम हुए मोबाईल को खोजकर उनके मालिकों को वापस दिलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज 22 गुम हुए मोबाईलों को उनके धारकों को वापस दिलाया गया।मोबाईल वापस मिलने पर मोबाईल धारकों के चेहरे में खुशी देखी गई।

आज के इस *चयन की पहल* कार्यक्रम में कलेक्टर जिला धमतरी पी.एस. एल्मा एवं पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल, अनु.अधिकारी पुलिस नगरी मयंक सिंह पुलिस, रक्षित निरीक्षक के.देव राजू ,साइबर प्रभारी निरीक्षक भावेश गौतम, थाना प्रभारी अर्जुनी श्री गगन वाजपेई, थाना प्रभारी धमतरी श्री भुनेश्वर नाग, सूबेदार श्रीमती रेवती वर्मा,उप निरीक्षक श्री नरेश बंजारे एवं रायपुर से आए पार्थ इंस्टिट्यूट के संचालक डॉक्टर हामिद सर एवं योगिता मैडम सहित सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!