बालोद-जिले के डौंडी कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल डौंडी को बंद करने की तैयारी छत्तीसगढ़ शासन उपसंचालक लोक शिक्षण संचनालय रायपुर में दिनांक 13 जुलाई व 27 सितंबर 2021 को आदेश जारी कर स्वीकृत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्थित समस्त हाई एवं हायर सेकेंडरी शालाओं को बंद कर समस्त शैक्षणिक एवं अन्य स्टाफ व शिक्षकों का अन्यत्र स्थानांतरण प्रस्ताव जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी के अनुमोदन से तत्काल मांगा है। विद्यालयों के सदैव के लिए बंद होने एवं शिक्षकों एवं गैर शिक्षकीय कर्मचारी के तत्काल स्थानांतरण की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई है।
इसी आदेश को देखकर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडी की लगभग 15 से 20 छात्राएं बीते दिनों जिला कलेक्टर कार्यालय बालोद पहुंची। छात्राओं के द्वारा कलेक्टर के नहीं होने पर डिप्टी कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याएं व अपना आवेदन सौंपी, कलेक्टर ने कहा कि कौन कहता है स्कूल बंद होगा जबकि उक्त आदेशों में कुछ और ही कहा गया है। छात्राओं ने बताया कि शासन और शिक्षा विभाग का यह फैसला छात्राओं और पालकों को दुखी करने के साथ ही जनविरोधी गैर कानूनी और वनांचल एवं आदिवासी क्षेत्र के अधिकारों का अतिक्रमण है।छात्राओं के द्वारा बताया गया की कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल डौंडी ब्लाक का एकमात्र कन्या स्कूल है, और यह 40 वर्ष पुराना स्कूल है जिसमें डौंडी ब्लाक व अन्य जिलों से छात्राएं पढ़ने आती है जो कि यहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती हैं अभी वर्तमान में लगभग 600 छात्राएं अध्ययनरत हैं। यदि यह स्कूल बंद होता है तो हम छात्राएं कहां जाएंगे। पूरे प्रदेश में पुरानी डाइस कोड पर नया स्कूल स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम खोलना व माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर भी पुराने स्कूल के नाम को बदलकर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का नाम परिवर्तन पूर्व में ही हो चुका है। छात्राओं नें अपनी समस्या बताते हुए बताया की अभी वर्तमान में जहां कक्षाएं लग रही है वहां भी बैठने में और पढ़ने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल का पुराना भवन रिनोवेशन कार्य के चलते कई महीनों से बंद पड़ा है।