बालोद..आज देशभर में भारत की आजादी के 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है… जिसके अंतर्गत आज महात्मा गांधी के जन्मदिन पर स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया गया …..जिसमें जिले भर के 17 स्वच्छाग्राही महिला समूहो को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया…साथ बालोद जिले को ओडीएफ के बाद अब ओडीएफ प्लस करने स्वच्छाग्राहियों से स्वच्छता संवाद किया गया।
इस दौरान ग्रामीण इलाकों से आई स्वच्छाग्राही महिलाओं ने बताया कि वे अपने गांव को स्वच्छ बनाने सप्ताह में दो दिन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन किया जाता है…जिसे अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कचरे से कंपोस्ड खाद व अन्य चीजों का निर्माण किया जाता है….साथ ही इन महिलाओं के प्रयास का जिला पंचायत अध्यक्ष ने सराहना करते हुए कहा कि बापू के सपने को सच करने ग्रामीण इलाकों के स्वच्छाग्राही महिलाओं का अमूल्य योगदान है…और इनके कड़ी मेहनत से ही बालोद जिला स्वच्छ बालोद की ओर आगे बढ़ रहा है…वही जिला पंचायत सीईओ ने भी महिलाओ को आगे इसी तरह कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि …हमारे इन स्वच्छाग्राही महिलाओं के आगे भी ऐसे सतत प्रयास से बालोद जिला जल्द ही ओडीएफ प्लस की श्रेणी में आ जायेगा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायतों को ओ.डी.एफ. प्लस बनाने हेतु ग्रामों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, नवीन परिवारों में शौचालय की व्यवस्था तथा सामुदायिक एवं ग्रामीण कार्यक्रमों में बहुतायत मात्रा में उपस्थिति के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण तथा सामुदायिक शौचालय दुकान संलग्न कर स्व-सहायता समूह के माध्यम से दुकान का संचालन किये जाने, सामुदायिक शौचालय संचालन एवं संधारण की व्यवस्था शौचालय के उपयोग शुल्क एवं दुकान के किराये से किये जाने पर चर्चा किया गया। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर द्वारा बताया स्थायित्व एवं सुजलाम अभियान अंतर्गत 100 दिवस अभियान का लक्ष्य रखा गया है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रेवाटर मेनेजमेंट हेतु ज्यादा से ज्यादा सोख्ता गड़ढे का निर्माण करते हुए ग्राम में बह रहे ग्रे-वाटर का सुरक्षित निपटान किये जाने पर चर्चा किया गया। सामुदायिक गतिशीलता एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से शौचालय के रेट्रोफिटिंग का कार्य किया जाना है। सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने हेतु जन-जागरूकता संबंधी गतिविधि की जावे, उक्त अवधि में ग्राम पंचायतों द्वारा ओ.डि.एफ. प्लस गांवों की घोषणा की जावेगी।
स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमति सोनादेवी देशलहरा द्वारा बताया गया कि गावों को स्वच्छ रखना अत्यंत आवश्यक है, अस्वच्छता के कारण जल जनित बिमारियॉ फैलती है। पेयजल स्त्रोत के समीप सोकपीट बनाने से जल स्तर में वृद्धि होगी।
उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत तरौद, लाटाबोड़, जुंगेरा, घोटिया, पुसावड़, धोबेदण्ड, जेवरतला, रेंगनी, संम्बलपुर क. दुधली, सिवनी, चौरेल, सिकोसा, धनगांव, अरमरीकला, फगुन्दाह, धनेली एवं झलमला के स्वच्छाग्रहियों को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मनित किया गया इस कार्यक्रम में स्वच्छाग्रहि महिलाओं के साथ स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक जिला सलाहकार, विकास खण्ड समन्वयक एवं संकुल समन्वयक आदि उपस्थित थे।