प्रदेश रूचि

गांधी जयंती पर झलमला चौक में इस सेवा संस्थान ने चलाया स्वच्छता अभियान.. इस दौरान लोगो को स्वच्छता को लेकर किया जागरूक

बालोद- 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सदगुरुदेव सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से मानव उत्थान सेवा समिति ,मानव सेवा दल एवं यूथ विग द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय से करीब 5 किमी दूर झलमला चौक बस स्टैंड का साफ सफाई किया गया। मानव सेवादल पिछले कुछ वर्षों से लगातार मानव सेवा व समाज कल्याण के क्षेत्र में अलग कामो को लेकर अग्रणी रही है।

मानव सेवा दल के लोगो ने बतायाकि हमारे आसपास जो भी गंदगी है उसे फैलाने वाले भी हम ही है और हमे अपने आसपास के क्षेत्रों की सफाई में खुद को आगे आनी चाहिए। स्वछता अभियान में आम लोगो स्वतः आगे आने की जरूरत है यदि इस अभियान में सभी लोग जुड़ेंगे तो सबसे पहले मोहल्ला साफ होगा… मोहल्ला साफ हुआ तो नगर ,नगर से जिला से पूरा देश स्वच्छ व साफ हो सकता है । इस अभियान में लोक चंद पटेल, श्याम लाल निषाद ,खूब लाल भट्ट ,एन आर कुल्हारिया, नेतराम कुल्हारिया, नरसिंह देशमुख, पुनीत देशमुख, सुखीत निषाद ,अंजनी निषाद, नुमन देशमुख ,रोशनी देशमुख ,डीलेश पटेल सहित अन्य लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!