बालोद- जिला सरपंच संघ अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को स्थानीय नया बस स्टेंड स्थित टेक्सी स्टैंड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर तहसील कार्यलय पहुँचक्रर मुख्यमंत्री के नाम एसडीए को ज्ञापन सौपा। बता दे कि जिला सरपँच संध अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 दिन पहले कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर मांगो को पूर्ण करने की मांग किया गया था लेकिन प्रशासन द्वारा सरपंचों की मांगों को नजर अंदाज किया गया था जिसके विरोध में जिला सरपँच ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया गया। सरपंचों ने 10 प्रमुख मुद्दों पर मांग पत्र सौंपा है। जिसमें प्रमुख रुप से मांग की गई है कि ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना की लबिंत राशि तत्काल हितग्राहियों के खाते में डाला जाय एव आवास की सूची जो ग्राम सभा मे अनुमोदत हुआ है उसे पारित किया जाय।निर्माण कार्यो की एसओआर रेट वर्तमान बाजार मूल्य से निर्धारित किया जाय।मनरेगा के लबिंत भुगतान अविलंब किया जाय।पेंशन योजना का लाभ ग्राम सभा मे पारित व्यक्ति को दिया जाए।ग्राम विकास के लिए शासन की योजना के तहत प्रत्येक वर्ष ग्राम पंचायत को 20 लाख रुपये का निर्माण कार्य दिया जाय,गौठान निर्माण हेतु शासन के द्वारा अलग से राशि प्रदान किया जाय।सरपँच और पंचों का भत्ता सम्मान जनक होना चाहिए।कार्यकाल के दौरान अगर किसी प्रकार से दुर्धटना का शिकार हो तो दुर्धटना बीमा निर्धारित किया जाय।नामांतरण एवं फौती का अधिकार पूर्ववत ग्राम पंचायत को दिया जाय।गावो में अवैध शराब बिक्री जोरो पर है जिसे तत्काल बंद किया जाय।धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला सरपँच संध अध्यक्ष लेखक चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष पोषण देवांगन, चिदाकाश आर्य,सचिव केशु गंधर्व,कोषाध्यक्ष तेजराम साहू,मीडिया प्रभारी दानेश्वर सिन्हा, बालोद ब्लाक सरपँच संध अध्यक्ष अरुण साहू,डोंडी ब्लाक सरपँच संध अध्यक्ष देवेंद्र,लोहारा ब्लाक सरपँच संध अध्यक्ष पोषण देवांगन, गुंडरदेही ब्लाक सरपँच संध अध्यक्ष डोमन देशमुख,गुरुर ब्लाक सरपँच संध अध्यक्ष यशवन्तपुरी गोस्वामी सहित जिले भर के सरपँच शामिल थे।
- Home
- जिले भर के सरपंचो ने अपने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर किया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन.. नारेबाजी के साथ रैली निकालकर सौंपे यहाँ ज्ञापन