प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


वायरल ऑडियो मामले में गुंडरदेही के भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज हुआ मामला..

बालोद-भाजपा के पूर्व महामंत्री व भाजपा जिला कार्यकारणी सदस्य के बीच हुए बातचीत का ऑडियो बहार आते ही जिले की राजनीति में भूचाल आ गई थी जिसको लेकर गुंडरदेही के साहू समाज व युवा प्रकोठ द्वारा गुंडरदेही के चौक में प्रमोद जैन व राजू अग्रवाल का पुतला दहन किया गया था।वही प्रदेश साहू संध द्वारा विगत दिनों प्रमोद जैन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग किया गया था।
भाजपा नेता प्रमोद जैन

वही उक्त ऑडियो में प्रमोद जैन द्वारा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लेखराम साहू को भी गाली गलौज किया गया था जिसको लेकर लेखराम साहू ने प्रमोद जैन के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर थाना प्रभारी गुंडरदेही को आवेदन दिया गया था। आवेदक लेख राम साहू की शिकायत पर प्रमोद जैन के खिलाफ धारा 294,506 के तहत मामला दर्ज किया है।

इस खबर को भी पढ़े

 

भाजपा नेताओं के वायरल ऑडियो के बाद पहले भाजपा महामंत्री ने दिया इस्तीफा फिर वीडियो मांफी जारी कर मांगी माफी…लेकिन वायरल ऑडियो में क्या कहा था भाजपा नेता ने

 

 

लेखराम साहू ने पुलिस को बताया 19 जुलाई की शाम 07 बजे प्रमोद जैन तत्कालिक जिला महामंत्री भाजपा एवं राजू अग्रवाल पूर्व मंडल महामंत्री गुण्डरदेही के बीच मोबाईल से बातचीत के दौरान मुझे एवं दुष्यंत कुमार सोनवानी मंडल अध्यक्ष भाजपा गुण्डरदेही निवासी ग्राम सतमरा थाना रनचिरई जिला बालोद के लिए अभ्रद शब्दो का प्रयोग करते हुए गाली गलौज गुफ्तार कर दुष्यंत मंडल अध्यक्ष को फांसी पर लटका कर रखा हूं, जब चाहू तब रस्सी को कांट दुंगा कहकर धमकी दिया है। जिसका ऑडिओ वायरल होने से हम लोगो को अच्छा नही लगा हमारे स्वाभिमान व सम्मान को ठेस पहुंचा है। तब मै घटना के बारे में विरेन्द्र साहू एवं कृष्ण कुमार साहू को बताया था। कृपया आवेदन पत्र की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग थाना प्रभारी से किया था।

 

भाजपा नेताओं के वायरल ऑडियो मामले में जमकर बरसे साहू समाज के लोग..केसी पवार मुर्दाबाद के नारों के साथ नीम के पत्ती कड़वा व अन्य नारो से गुंजा गुंडरदेही का यह चौक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!