बालोद, जिला क्रियान्वयन इकाई बालोद द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत जिले की जनसंख्या के विरूद्ध हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रथम स्थान प्राप्त किए जाने पर बालोद जिला को सम्मान प्राप्त हुआ।
राजधानी रायपुर में आज आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव ने बालोद जिले को आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि योजना के अंतर्गत शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। संयुक्त जिला कार्यालय के एन.आई.सी. के वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष में कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.मेश्राम, आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम सलाहकार कमल किशोर आदि मौजूद थे।