बालोद- जिला आबकारी विभाग में संविदा पर पदस्थ एक महिला कर्मचारी ने जिला आबकारी अधिकारी पर 16 सितंबर को प्रताड़ना का आरोप लगाकर पुलिस अधीक्षक में शिकायत किया था, जिसे महिला ने बुधवार को कर्मचारी ने 50 रुपये का शपथ पत्र देकर वापस ले लिया है। महिला ने थाने में लिखित पत्र देकर कहा है कि वे बिना किसी के दबाव में आकर कम्प्लेन वापस ले रही है। जबकि इस पत्र में महिला ने जिला अधिकारी को अपने पिता तुल्य भी बताया है।
जिला आबकारी अधिकारी के मोबाइल की डीपी का किसी ने दुरपयोग कर वायरल की थी अश्लील मैसेज
महिला ने कम्प्लेन वापस लेने के लिए दिए पत्र में कहा है कि जिला आबकारी अधिकारी अशोक सिंह ठाकुर के मोबाइल की डीपी का किसी ने दुरूपयोग कर अश्लील मैसेज वायरल की थी। इसकी शिकायत जिला आबकारी अधिकारी अशोक सिंह ठाकुर को भी की थी। इस पर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था। इसके बाद मुझे जानकारी मिली थी कि योगेश कुमार निर्मलकर द्वारा मैसेज बनाने का आरोप मेरे और मेरे भाई तरुण नाथ के विरुद्ध लगाया गया है, जो पुर्णतः असत्य और निराधार है।
19 अगस्त से 25 अगस्त तक छुट्टी के लिए दिया था आवेदन
महिला ने लिखित आवेदन में बताया गया कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण मैंने 19 अगस्त से 25 अगस्त तक अवकाश के लिए अपने कार्यलय में आवेदन दिया था।अवकाश के लिए आवेदन देने बाद मुझे मौखिक रूप से कहा गया कि टाइपिंग कार्य मे आप परिपक्व नही हो इसलिए अभी आबकारी कार्यलय में अन्य कोई कार्य नही है।आपके योग्य काम होगा तब आपको सूचना दी जाएगी कहते हुए मुझे कार्य से पृथक कर दिया गया जिससे मैं बहुत आहत हुई।
मेरे भाई तरुण योगी के खिलाफ लगाया गया आरोप निराधार
जिला आबकारी अधिकारी अशोक सींग की मोबाइल की डीपी का दुरुपयोग कर किसी ने अश्लील मैसेज वायरल किया था।जिसकी शिकायत जिला आबकारी ने पुलिस से की थी।जिस पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ था।जिसके उपरांत मुझे यह जानकारी मिली थी कि योगेश निर्मलकर द्वारा मैसेज को बनाने का आरोप मेरे तथा मेरे भाई तरुण नाथ योगी के विरुध्द लगाया गया जो पूर्णता असत्य एव निराधर है।
पिता तुल्य है आबकारी अधिकारी
जिला आबकारी अधिकारी मेरे पिता तुल्य है।मेरे द्वारा लिखित शिकायत कर लगाये गए आरोप से उनका जो अनादर हुआ है उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हु तथा मेरे द्वारा उनके खिलाफ की गई शिकायत को वापस लेकर शिकायत पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नही चाहती।मैं बिना किसी डर दबाव ,भय,लालच के यह आवेदन एव शपथ पत्र पेश कर रही हु।
शिकायत पर कोई कार्यवाही नही चाहती
महिला ने अपने आवेदन में यह भी कहा है कि अशोक सिंह ठाकुर के खिलाफ मेरे द्वारा की गई शिकायत है, उसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ और उनके खिलाफ दी है शिकायत पर मैं कोई कार्यवाही नहीं चाहती। इसलिए मैं यह शिकायत वापस ले रही हूँ।