प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


6 हजार रुपये में दम नही,30 हजार रुपये से कम नही के गगन भेदी नारे लगाते हुए 6 सूत्रीय मांगो के साथ इन महिलाओं ने सौपा ज्ञापन

बालोद- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन रायपुर सीटू के आव्हान पर बालोद जिला के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एव सहायिका अपने 6 सूत्रीय मांग मांगो को लेकर शुक्रवार को स्थानीय नया बस स्टेण्ड में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा।इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 6 हजार रुपये में दम नही,30 हजार रुपये से कम नही के गगन भेदी नारे लगाए गए।ज्ञापन में बताया गया कि विगत 46 वर्षों से भारत सरकार सेवा क्षेत्र में स्थायी कर्मचारियों की भर्ती के बजाय अस्थायी कर्मियों से काम ले रही हैं।इन अस्थायी कर्मियों को केवल तुच्छ रकम जिसे मानदेय कहा जाता है।बस वही मिलता है मंहगाई भत्ता, बोनस, एम्सग्रेशिया का लाभ ,पेंशन या रिटायरमेंट लाभ,भविष्य निधि लाभ और न ही स्वास्थ्य लाभ नही दिया जाता हैं।देश भर में ऐसी 16 योजनाए केंद्र सरकार चला रही हैं।जिसमे 1 करोड़ 15 लाख योजना कर्मी कार्यरत हैं।ये सभी लोग उसी बाजार से अपनी जरूरत की समान खरीदते है।इन्हें अपने परिवार के पालन पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इसलिए अपनी तकलीफों को उजागर करने के लिए और केंद्र सरकार से उसके निदान के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

6 सूत्रीय मांगे

 

01 6 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को स्थायी करते हुए 45 वे और 46 वे अखिल भारतीय श्रम सम्मेलन के मुताबिक कार्यकर्ता को 24 हजार तथा सहायिका को 21 हजार रुपये वेतन दिया जावे।

02 छतीसगढ़ के सभी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को उनकी कार्य अवधी के आधार पर उम्र सीमा को हटाते हुए जल्द जल्द पदोन्नति दिया जावे।

03 मिनी आंगनबाड़ी केंद्र को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्र का दर्जा दिया जाए और उसके कार्यकर्ता को अन्य कार्यकर्ताओं के समकक्ष मानदेय वेतन दिया जावे।

04 सभी आंगनबाड़ी केंद्र क्रेश कार्यकर्ता दिया जाए और उनकी मानदेय में वृध्दि किया जाए और उन्हें भी प्रतिवर्ष यूनिफार्म दिया जावे।

05 53 दिनों की हड़ताड़ का मानदेय सभी हड़तालियों को जो अभी तक नही मिला है सरकार से मांग है कि जल्द ही भुगतान किया जावे।

06 चुनाव के पहले भूपेश बधेल की पार्टी ने आंगनबाड़ी के बहनों से जो वादा किया था कि हमारी सरकार बनाने पर मदद करोगे तो हम आप लोगो को कलेक्ट दर से राज्य सरकार का मानदेय अंश देगे जल्द देने की मांग किया गया है

धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष रूति शालिनी दिवाकर,उतरा देवदास,धनेश्वरी दुबे,भगवती सिन्हा, झमिन साहू,जमुना निषाद, चंद्रिका भांडेकर,हेमलता साहू,भुनेश्वरी सिन्हा, पदमा पटेल,कुलेश्वरी,गिरिजा सिन्हा, रम्भा गजीर,निरंजनी सहारे,लीना गायकवाड़,फुलमत यादव,सरिता देवांगन, तोरण साहू,द्रौपती देवांगन, धनेश्वरी सहित बड़ी सख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!