धमतरी….. दिनांक 22.09.2021 को मोबाईल से सूचना मिला कि नगरी में चाकूबाजी की घटना हुई। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के दिशा निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी मयंक रणसिंह के हमराह तत्काल पुलिस टीम आरोपियों के धरपकड़ हेतु रवाना हुए। उक्त घटना पर थाना नगरी में पंजीबद्ध अपराध धारा 307, 34 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के आरोपियों की पता तलाश करते हुए *आरोपी- धीरज बिसेन, बिट्टू उर्फ तरूण कुंजाम एवं आकाश कुमार ध्रुव* जो घटना के बाद भागने के फिराक में थे जिन्हें घेराबंदी कर सिहावा बस स्टेण्ड से पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ में घटना में प्रयुक्त चाकूओं को घटनास्थल के पास छिपाकर रखना बताएं, जिसे उनकी निशानदेही पर जप्त किया गया है। अपराध स्वीकारोक्ति मेमोरेंडम कथन एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। मामले की विवेचना क्रम में घटना में संलिप्त अन्य के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किया जा रहा है।
*गिरफ्तार आरोपी-*
01. धीरज बिसेन पिता स्व० नंद कुमार विसेन उम्र 19 वर्ष साकिन मीरा राईसमील पारा वार्ड क्रमांक 08 नगरी
02. बिट्टू उर्फ तरूण कुंजाम पिता गणेश कुंजाम उम्र 18 वर्ष 08 माह जंगल पारा नगरी
03. आकाश कुमार ध्रुव पिता कृष्ण कुमार ध्रुव उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 12
संपूर्ण कार्यवाही एवं 6 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी मयंक रणसिंह, थाना प्रभारी नगरी कोमल नेताम, सउनि नेहरू राम साहू, आरक्षक योगेश ध्रुव, धरमवीर राजपूत, नवदीप ठाकुर, सालिक पात्रे, ढालसिंह ध्रुव, रूपेन्द्र साहू, मनोज ध्रुव, हेमलाल ध्रुव, ईशु टण्डन एवं डीआरजी बल नगरी का विशेष योगदान रहा…