बालोद-चौथे चरण के तहत जिले के अनियमित कर्मचारियों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर को ज्ञापन सौंपकर वादा याद दिलाया गया। कर्मचारियों ने बताया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र अनुसार कांग्रेस के जनप्रतिधि अनियमित कर्मचारियों के संघर्ष के दिनों में अनियमित कर्मचारियों के मंच में जाकर कांग्रेस की सरकार बनते ही 10 दिवस में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। वादे के अनुरूप कांग्रेस के जन-घोषणा पत्र (वचन पत्र) ‘‘दूर दृष्टि का पक्का इरादा, कांग्रेस करेगी पूरा वादा’’ के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित कर्मचारियों के नियमितिकरण करने, छटनी न करने तथा आउटर्सोंसिग बंद करने का उल्लेख है। मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वयं कर्मचारियों के नियमितिकरण की बात कही गई थी। किन्तु 03 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी अनियमित कर्मचारी का नियमितिकरण लंबित है। जिस हेतु ‘छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ’ के द्वारा 07 चरणों में आंदोलन किया जा रहा है। जिसमें तृतीय चरण ‘‘वादा के सूरता म’’ में मुख्यमंत्री हाउस का घेराव कार्यक्रम में 36 घंटे आमरण अनशन में बैठकर और हजारों की संख्या में अनियमित कर्मचारी हड़ताल के साथ मुख्यमंत्री निवास घेराव को पूर्ण किया गया। तदोपरांत चौथे चरण प्रदेश के समस्त जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर नियमितिकरण घोषण पत्र एवं वायदे की याद दिलाई जा रही है जिसके अंतर्गत बालोद जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा सुधाकर को ज्ञापन सौंपकर चुनाव के दिनों में किये गये वायदे की याद दिलाई गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा आश्वस्त किया गया कि वह स्वयं मान. मुख्यमंत्री जी इस संबंध में चर्चा करेंगी तथा कर्मचारियों के नियमितिकरण अनिवार्यतः किये जाने की बात कही। उक्त मौके पर छ.ग. संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष बालोद एवं प्रदेश सह सचिव भूपेन्द्र साहू, जिला अध्यक्ष श्रीमती रीता शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष सुश्री दीपमाला यदु,तुकेश्वर साहू, देव साहू, तारकेश्वर, पवन एवं अन्य अनियमित कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मिडिया प्रभारी श्री शुभम साहू द्वारा दी गई।
- Home
- अनियमित कर्मचारियों बालोद कांग्रेस जिलाध्यक्ष को ज्ञापन सौंप याद दिलाये चुनावी वादे…कहा चुनाव जीतने के10 दिनों में वादे को पूरा करने के घोषणा के बाद अपने वादे को भूल गई सरकार