धमतरी…….जिले में एकबार फिर सामने आई चाकूबाजी की घटना… मामला नगरी थाना इलाके के नगरी नगर पंचायत का है….. घटना आज रात 9 बजे का बताया जा रहा है…जहाँ पर अज्ञात हमलावर ने दो सगे भाइयों सहित तीन युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया है…. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायल युवकों को लोगों की मदद से नगरी अस्पताल पहुँचाया …जानकारी के मुताबिक इस घटना में दोनों सगे भाई खिलेंद्र ,धनेन्द्र साहू पिता जीवराखन साहू, को गंभीर चोट आई जिन्हें उपचार के धमतरी रिफर किया गया है…..
वहीँ कमलेश ठाकुर पिता बैजनाथ ठाकुर का नगरी अस्पताल में उपचार जारी है… तीनों घायल युवक नगरी के जंगलपारा निवासी बताया जा रहा…..नगरी में हुए चाकूबाजी की इस घटना ने लोगों को दहला कर रख दिया है …..युवकों पर हमला क्यों और किसने किया ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है…बता दे कि जिले में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है… फिरहाल पुलिस और डीआरजी की टीम अज्ञात हमलावर की तलाश में जुट गई है…