बालोद- आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में शिक्षकों की संविदा भर्ती को लेकर प्राप्त शिकायतों की जांच एवं निराकरण पश्चात भर्ती प्रक्रिया सुचारू रखने की मांग को लेकर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा।वही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम विद्यालय बालोद में दावा आपत्ति प्रस्तुत करने पर भी निराकरण नही होने के सबंध में सोमवार को कोमल साहू व अन्य 5 सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने बताया कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल बालोद भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी व लापरवाही की शिकायत एवं गोपनीयता बनाते हुए भर्ती करने की मांग को लेकर 24 अगस्त को कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया था। वर्तमान में शिक्षा विभाग द्वारा वरीयता सूची के पश्चात् साक्षात्कार सूची जारी की गई है। जबकि कुछ अभ्यार्थियों के द्वारा आवेदन के बाद भी पात्र अपात्र व निरस्त सूची में नाम नहीं है। इस संबंध जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में उनके आवेदन को लेकर पूरे प्रमाण के साथ शिकायत कर रहे है। फिर भी बगैर किसी जांच साक्षात्कार के लिए सूची जारी कर दी गई। भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष ने ऐसे शिकायतों के निराकरण तक भर्ती प्रक्रिया में रोक लगाने की मांग शासन प्रशासन से की है।ज्ञापन सौपने के दौरान कमल पंपालिया, नरेंद्र सोनवानी,समीर खान,संतोष कौशिक,विक्रम लालवानी सहित आदि उपस्थित थे।
अंग्रेजी विद्यालय में दावा आपत्ति प्रस्तुत करने पर भी निराकरण नही होने के सबंध में आवेदकों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
आवेदक कोमल साहू ने बताया कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम विद्यालय के अंतर्गत डोंडीलोहारा,अर्जुन्दा व गुरुर में व्याख्याता विषय हिंदी के लिए आवेदन किया गया था।निर्धारित तिथि में हमारा आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी बालोद में पोस्ट के अनुसार पहुच गया था।लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यलय में चस्पा सूची पात्र/ अपात्र निरस्त में हमारा नाम नही है एवं अन्य आवेदक जिसका आवेदन में है और कुछ त्रुटि से अपात्र कर दिया गया है।हम सभी ने दावा आपत्ति में हमारे आवेदन पर निराकरण नही किया गया तथा कारण और निराकरण की सूची भी नही बनाई गई है।उक्त पात्रता रखते हुए भी हमारे आवेदन पर कोई विचार नही किया गया और साक्षात्कार के लिए मेरिट सूची बना दिया गया।इस दौरान आवेदक कोमल साहू,कौशिक लाल,गीता देवांगन, मनोज कुमार,नारायण साहू व चंदन चक्रधारी शामिल थे।