बालोद जिला स्थित डौण्डी ब्लाक वनाॅचल ग्राम कुसुमटोला क्षेत्र मे अधूरे चिरकन बाॅध को पूरा कराने की मांग को लेकर ग्यारह गाॅव के सैकड़ो ग्रामीण किसान चिरकन बाॅध स्थल पर हि अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है।
डौण्डी किसान संध के बैनर तले धरने पर बैठे ग्रामीण किसानो का माने तो ग्राम कुसुमटोला के पास जंगल क्षेत्र मे चिरकन बाफध का निर्माण 30 साल पहले प्रारंभ्भ हुआ था……..और बाॅध निर्माण का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया था.
..लेकिन 20 प्रतिशत काम पूरा नही होने से कुसुमटोला सहित आसपास गाॅवो के किसान सिंचाई से पूरी तरह वंचित है………यदि इस बाॅध निर्माण का काम पूरा हो जाता है तो क्षेत्र मे किसानो को सिचाई सुविधा उपलब्ध हो जायेगी………हालात यह है लगभग 25 सालो से काम बंद हो गया है……..जिससे बाॅध निर्माण का कार्य पूरा नही हो पाया है……….ग्रामीणो का माने तो कई बार जन प्रतिनिधियो का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया गया लेकिन किसी ने भी इस दिशा मे गंभीरता नही दिखाई…….आखिरकार ग्रामीण किसान इस बाॅध को पूरा करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये है।