प्रदेश रूचि


बालोद जिला मुख्यालय स्थित किराया भंडार में लगी आग…आगजनी से तकरीबन साढ़े तीन लाख का सामान जलकर हुआ राख

बालोद-जिला मुख्यालय के राजनांदगांव मुख्य मार्ग में स्थित स्टेट बैंक के सामने जयहिंद किराया भंडार में रविवार की साढ़े 10 बजे रात को बिजली शार्टशर्किट से आग लग गई। किराया भंडार के अंदर एक व्यक्ति सोया हुआ था।इस दौरान अचानक आग की लपटें और धुंआ देखकर लगभग 1 किमी भागते हुए किराया भंडार के व्यवसायी के धर पहुँचक्रर आग लगने की जानकारी दिया गया।जिसके बाद तत्काल व्यवसायी दुकान में पहुचकर गैस सिलेंडर को बाहर निकाला और बड़ा हादसा होते होते टल गया।उक्त दुकान में तीन गैस सिलेंडर रखे हुए थे।यदि सही वक्त में संचालक दुकान में नही पहुचे तो बड़ा हादसा हो सकता था और पूरा समान जलकर खाक हो सकता था। किराया भंडार में रखा प्लास्टिक कुर्सी,वीआईपी कुर्सी,कूलर,गद्दा,प्लेट व गंजी सहित अन्य सामान जल गया। रात को आग लगने की जानकारी हुई। व्यवसायी के मुताबिक लगभग साढ़े तीन लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने तहसील व थाने में सूचना दी है। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के राजनांदगांव मुख्य मार्ग में स्थित जयहिंद किराया भंडार में रविवार की साढ़े 10 बजे बिजली शार्टशर्किट से समान जल गया है।किराया भंडार के संचालक व पाररास निवासी देवेंद्र साहू ने बताया कि रविवार की रात को एक व्यक्ति सामने वाले कमरे में सोया हुआ था इस दौरान किराया भंडार में अचानक आग लगने और उसमें धुंआ उठते देख उक्त व्यक्ति की होस उड़ गए और रात में ही भागते भागते मेरे धर पहुचकर धटने की जानकारी दिया गया।जिसके बाद किराया भंडार दुकान में आकर देखे तो आग की लपटें के साथ ही धुंआ उठ रही थी। इस दौरान आनन फ़ानन में जलते हुए लपटे को पानी डालकर बुझाया गया। देवेन्द्र साहू ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।आग लगने से प्लास्टिक कुर्सी,वीआईपी कुर्सी,कूलर,01 हजार नग प्लेट,गद्दा,एल्युमिनियम की गंज सहित अन्य समान जल गया है।जिससे लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।


बड़ा हादसा टला

जानकारी के अनुसार रविवार रात को बिजली शार्टशर्किट होने जयहिंद किराया भंडार में आग लग गई।यदि उक्त दुकान में कोई व्यक्ति नही होता तो गैस सिलेंडर फट जाता और आस पास के धरो को चपेट में ले लेता जिससे बढ़ी तबाही में मच सकती थी। किराया भंडार में आग लगने की सूचना होने पर तत्काल किराया भंडार के संचालक देवेन्द्र साहू धटना स्थल पर पहुचकर सबसे पहले दुकान में रखे गैस सिलेंडर को बाहर निकाला और पानी डालकर आग को बुझाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!