बालोद-जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरधुचा निवासी डिकेश साहू के मोबाइल में शुक्रवार की रात को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से क्राइम ब्रांच का कर्मचारी होने की धौस देते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए तुम्हारे खिलाफ वारंट है कहकर 50 हजार रुपये का मांग किया गया। प्रार्थी ने रविवार को थाने पहुचकर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। प्रार्थी डीकेश कुमार साहू पिता छगन लाल साह ने बताया कि मेरे मोबाईल नंबर 81*****59 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा 18 सितंबर को रात्रि को अपने व्हाट्सऐप नंबर 76******10 पर अज्ञात अभद्र गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी तथा स्वयं को क्राइम ब्रांच का कर्मचारी बताकर तुम्हारे खिलाफ वारंट हैं कहकर 50 हजार रूपये की मांग कर रहा था।जिसकी शिकायत थाने में दर्ज किया है।
- Home
- क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर फोनकॉल से 50 हजार रुपये का किया मांग….बालोद जिले के इस थाना क्षेत्र का मामला