बालोद- जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में गणेश चतुर्थी के पर्व पर रविवार को हवन-पूजन का कार्यक्रम किया गया। श्री गणेश जी की आराधना की गई। इस मौके पर हवन कार्यक्रम दिनभर चलता रहा। वहीं नगर सहित ग्रामीण अंचलों में घरों व गणेश पंडालों में व गणेश मंदिरों में हवन किया गया। धरो में रखे गणेश की प्रतिमा को हवन पूजन कर पूर्णाहुति देने के बाद तलाबों में विधि विधान से विसर्जित किया गया। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। कई जगह सुबह 11 बजे से ही हवन कार्यक्रम शुरू हो गया था। वहीं कुछ जगहों पर दोपहर 12 बजे से हवन कार्यक्रम शुरू हुआ। जो देर शाम तक चला। नगर के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में हवन कार्यक्रम में शामिल होने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। पंडित ने मंत्रोच्चा के साथ हवन की शुरूआत की। इसके बाद पूजा-अर्चना की गई। पंडित के मंत्रोधाार के साथ श्रद्धालु आहुति देते रहे। वहीं नगर के घरो में विराजे गणेश जी की हवन के लिए आसपास के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी। इसके अलावा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हवन का कार्यक्रम हुआ। हवन कार्यक्रम के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। प्रसाद लेने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। इसके अलावा ग्रामीण अंचलों में भी हवन विधि विधान से पूरा किया गया।
गणेश पंडालों में पूजन के लिए जुटे भक्त
रविवार को हवन कार्यक्रम के बाद शाम को गणेश पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। आस्था और विश्वास के प्रतीक गणेश चतुर्थी में श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर मनोकामना पूरी होने की कामना की।छोटे गणेश पंडालों में आज ही प्रतिमा का विसर्जन किया गया।बालोद में 23 सितंबर को विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी।इसके लिए गणेश समितियों द्वारा डीजे साउंड,धुमाल पार्टी और बैंड पार्टी बुक रहा चुके है।