प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*बालोद युवा कांग्रेस द्वारा बेरोजगारी,बढ़ती महंगाई,कोरोनाकाल मे केंद्र सरकार की विफलता के खिलाफ पदयात्रा कर हल्ला बोल किया गया शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम*

 

आज दिनांक 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशान्त बोकड़े जी के नेतृत्व में किया गया हल्ला बोल
पूरे देश मे बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर बेमेतरा युवा कांग्रेस द्वारा पदयात्रा कर केंद्र में बैठी भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सैकड़ो युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पदयात्रा कर विरोध दर्ज कराया।


इस दौरान युवा कांग्रेस नेता प्रशान्त बोकड़े ने कहा कि “केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार ने युवा से एक बड़ा वादा किया कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओ को रोजगार दूंगा परंतु केंद्र सरकार अपने वादे में पूरी तरफ विफल रही है रोजगार देने की बात को छोड़िए इस कोरोनकाल मे केंद्र सरकार ने लाखों लोगों के रोजगार को ही छीन लिए जिसके कारण देश मे आर्थिक तंगी का माहौल पैदा हो गया साथी ही पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम युवाओ आम नागरिक एवम किसानों के पेट मे लात मारने जैसा साबित हो रहा है।”केंद्र के इन्ही वादाखिलाफी के खिलाफ आज युवा कांग्रेस ने पदयात्रा किया एवं नरेंद्र मोदी के चुनावी वादा खिलाफी के लिये पद यात्रा निकाली गयी।


जिसमे प्रमुख रूप से कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी, संसदीय सचिव कुँवर निषाद जी, बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा जी, पूर्व विधायक बड़े आदरणीय श्री भैया राम सिन्हा जी, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चन्द्र प्रभा सुधाकर जी , युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशान्त बोकड़े जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!