भगवान विश्वकर्मा को पंडाल लाने के बाद भक्तों ने विशेष पूजा अर्चना की। पंडित के मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से शुभ मुहूर्त में सभी जगह दोपहर से शाम तक पूजा, अर्चना का कार्यक्रम चलता रहा। प्रतिमाओं को श्रद्धालु डीजे, धुमाल, बाजे-गाजे के साथ बड़े वाहनों के सहारे ले गए।जिला मुख्यालय के राज मिस्त्री, बिजली मिस्त्री, आईटीआई, राइस मिल, कारपेंटर आदि संगठनों ने भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित किया गया। इसके दो दिनों तक शिल्प के देवता की भक्ति में लोग लीन रहेंगे। विश्वकर्मा पूजन समिति दंतेश्वरी मैया शक्कर कारखाना करकाभाट ने शुक्रवार को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित किया गया।इस दौरान कारखाना के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
बिजली मिस्त्री संध ने विष्वकर्मा जयंती पर बच्चों को बाटे कॉपी पेन और चॉकलेट
बिजली मिस्त्री संघ द्वारा जुर्री पारा शहीद वीरनारायण वार्ड नम्बर 15 शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कॉपी पेन और चाकलेट का वितरण बच्चों को किया गया इस अवसर पर वार्ड के महिला पार्षद विनोद दीप्ति शर्मा, धनेश्वरी ठाकुर, चमेली साहू स्कूल के टीचर एवं कांग्रेश के युवा कार्यकर्ता पप्पू देशलहरा खेमू रायपुरिहा , छोटू यादव यशवंत साहू आनंद राजपूत उपस्थित थे जिसमें बालोद मिस्त्री संघ के जिला अध्यक्ष महेश सिन्हा उपाध्यक्ष मनोज चंद्रकार सदस्य गणों में पूर्व अध्यक्ष सन्तोष साहू कमलेश ढीमर कमलेश भुवार्य रोमन साहू महेश सिन्हा दुष्यंत साहू कमलेश साहू टीक्कू प्रभाकर देशमुख उपस्थित थे।