प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


बारिस से तबाही का बड़ा मामला आया सामने..गुंडरदेही के खर्रा में कच्चा मकान ढहा..बारिस के चलते प्रशासन की टीम भी अब तक नही नही पहुंच पाया मौके पर

 

बालोद- बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम खर्रा जहाँ पर बीते दो दिनों से हो रही बारिश से तबाही का बड़ा मामला सामने आया है पूरे मामले में गाँव के ही मन्नू लाल यादव का कच्चा मकान बारिस के चलते धराशाही हो गया। मामले में मन्नू लाल ने बताया कि उनकी पत्नी सावित्री बाई यादव, बेटी तुलसी यादव और दो बेटे दिनेश यादव व गुलशन यादव मिट्टी के बने कच्चे मकान में वर्षो से निवास कर रहे थे। लगातार बारिश व मकान जर्जर होने के कारण आज सुबह 7 बजे अचानक मकान गिर गया। उन्होंने बताया कि बीते रात्रि में पूरे परिवार सहित इसी मकान में सोए थे अगर रात्रि में यह मकान गिर जाता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। जिस वक्त यह मकान धराशाही हुआ उस वक्त घर मे कोई मौजूद नही था। घटना के समय सुबह-सुबह सब अपने गृह कार्य में व्यस्त थे तब बच गए सभी परिवार सुरक्षित ।

कुछ दिन तक फिलहाल मन्नू लाल यादव अपने बड़े भाई के घर रहकर अपना परिवार चलाएंगे,, पंचायत को करना होगा इनके रहने के लिए अति शीघ्र व्यवस्था।

आगे उन्होंने बताया कि शुरू से आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपने बच्चों को आगे तक पढ़ाई नहीं करवा पाए। वही उनकी बड़े बेटी तुलसी यादव से जानकारी के अनुसार उनके दोनों भाई पढ़ाई छोड़ दिए है। बस 1 दसवीं कक्षा तक पढ़ाई करके खेती मजदूरी कर अपना परिवार चला रहे हैं ऐसे में परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण केंद्र सरकार की महती योजना प्रधानमंत्री आवास तत्काल आवश्यकता है। अब देखना होगा वर्तमान राजस्व विभाग के द्वारा मकान की क्षतिपूर्ति के रूप में शासन से मुआवजे के रूप में कीतना सहयोग कर पाता है।

फिलहाल गुंडरदेही नायब तहसीलदार धर्मेश कुमार श्रीवास्तव से संपर्क करने पर उन्होंने बताया इस संबंध में मुझे मालूम नहीं है फिर भी मैं निरीक्षण करवाता हूं

ग्राम पंचायत के सरपंच को लगातार संपर्क करने पर उनको फोन कवरेज एरिया से बाहर है समाचार लिखे जाने तक कोई भी प्रशासन निरीक्षण में नहीं पहुंचा है वही घटना सुबह 7:00 बजे का बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!