बालोद- बालोद शहर मे गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकालने की अनुमति देने की मांग को लेकर बालोद शहर के सभी गणेशोत्सव समितियों के पदाधिकारियों ने सोमवार को एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा।बालोद शहर के गणेशोत्सव समिति के सदस्यों ने बताया कि विगत वर्षों से बालोद शहर में गणेश विसर्जन में झांकी एवं शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा था। कोविड-19 के चलते यह आयोजन पिछले वर्ष नहीं किया गया था। इस वर्ष बालोद शहर में कोरोना महामारी रिकार्ड में कुछ महीनों से शुन्य बतायी जा रही है और बालोद नगर में विभिन्न प्रकार के सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, शोभायात्रा, आंदोलन रैली का कार्यक्रम लगातार होते आ रहा है। इस बीच बालोद के समस्त गणेशोत्सव समिति के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 23 सितंबर गुरुवार को संध्या 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक शोभा यात्रा का आयोजन किया जाना सर्व सहमति से सुनिश्चित किया गया है। बालोद नगर के समस्त गणेशोत्सव समिति द्वारा विसर्जन हेतु संपूर्ण तैयारी एवं रूपरेखा तैयार किया जा चुका है।बालोद शहर के सभी गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने शोभायात्रा एवं गणपति विसर्जन के लिए अनुमति प्रदान करने की मांग शासन प्रशासन से किया गया है।इस अवसर पर बालोद शहर के सभी गणेशोत्सव समिति के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे।
- Home
- गणेश विसर्जन में शोभायात्रा व अन्य छूट की मांग को लेकर बालोद जिले के इन समितियों ने सौंपे ज्ञापन