बालोद- जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लेकिन आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। जिलेभर के गांव हो, चाहे शहर, सभी जगह चोरों के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में पुलिस गस्त व कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।बालोद जिले में चोरो के हौसले इस कदर बुलंद है कि दिनदहाड़े जनपद पंचायत गुरुर के ऑफिस के बाहर से एक्टिवा स्कूटी चोरी हो गई। जहां एक नकाबपोश चोर गाड़ी को लेकर रफू चक्कर हो गया। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस इसी के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई लाइव चोरी
बालोद जिले के गुरुर जनपद पंचायत ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदात लाइव कैद हो गई। वहीं अब चोरी का वीडियों भी सामने आ गया है। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति स्कूटी को ले जाते हुए साफ देखा जा सकता है। वह पहले गाड़ी पर आकर बैठता है, फिर इधर-उधर देखता है। जब उसे वहां पर कोई आता-जाता दिखाई नहीं देता है तो स्कूटी को किसी तरह से स्टार्ट करता है। फिर आनन-फानन में लेकर भाग जाता है। दरअसल जनपद पंचायत गुरुर के प्यून कुशल राम गोटी की स्कूटी सोमवार को ऑफिस के बाहर से चोरी हो गई थी। जब सुबह करीब 8 बजे अपने ऑफिस पहुंचे और स्कूटी को बाहर ही खड़ा कर दिया। फिर अंदर जाकर काम करने लगे। लेकिन जब बाहर करीब एक घंटे के बाद वापस लौटे तो देखा कि उनकी गाड़ी वहां नहीं है। जिसके बाद आसपास जाकर ढूंढने की कोशिश करने के बावजूद नहीं मिली। फिर उनको आशंका हुई कि गाड़ी चोरी हो गई।
कुशल राम ने गुरुर थाने में एक्टिवा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। साथ ही चोरी का सीसीटीवी वीडियो भी उपलब्ध करवाया है।