बालोद-जिला मुख्यालय के आमापारा स्थित स्वामी आत्मानंद इग्लिश मीडियम स्कूल को विगत 8 माह तक पेंटर अपने हाथों से कड़ी मेहनत कर सजाने सवारने कार्य किया है।ऐसे में पेंटर अपनी मजदूरी भुगतान को लेकर पिछले एक वर्षो से ठेकेदार अमित जैन का चक्कर लगाते हुए थक हार कर लोकनिर्माण विभाग के ईई के पास जाकर मजदूरी की बचत राशि 02 लाख रुपये दिलाने की गुहार लगाई है। ग्राम मेढ़की निवासी लिखन साहू ने स्वामी आत्मानंद इग्लिस मीडियम स्कूल का पेंटिग कार्य की राशि दिलाने की मांग को लेकर गत दिनों लोकनिर्माण विभाग के ईई एफ टोप्पो को लिखित आवेदन सौपा है।लिखन साहू ने बताया कि कार्यपालन अभियंता टोप्पो ने उक्त मामले को सुलझाने के लिए विभागीय इंजीनियर संजय जेम्स को दिया गया है।संजय जेम्स ने दल्लीराजहरा निवासी व ठेकेदार अमित जैन से फोन पर बात किया गया।जिस पर ठेकेदार अमित जैन ने मुझे कई बार फोन लगाकर अधिकारी से शिकायत क्यो किए हो कहकर बोला गया और दल्लीराजहरा में हिसाब किताब करने की बाते कही गई।जिस पर मैंने दल्लीराजहरा नही जाने की बाते फोन पर कही।जिसके बाद ठेकेदार अमित जैन बुधवार को संजय जेम्स के धर पहुचकर मुझे फोन के माध्यम से बुलाया गया।लेकिन यहाँ पर भी कोई बात नही बन पाई।उक्त मांग को लेकर पेंटर लिखन साहू कलेक्टर से शिकायत करने की बाते कही गई जिस पर ठेकेदार उतेजित होकर जहाँ भी जाना है जाओ पैसा नही देने की बाते कही गई।
02 लाख रुपये का मजदूरी भुगतान के लिए एक वर्ष से भटक रहे मजदूर
मेढ़की निवासी लिखन साहू ने बताया कि मैं गरीब परिवार से हु,रोजी मजदूरी कर अपने परिजनों का भरण पोषण करता हु।बिल्डिंग ठेकेदार दल्लीराजहरा निवासी अमित जैन के साइड स्वामी आत्मानंद इग्लिश मीडियम स्कूल बालोद में 8 माह तक पेंटर कार्य किया हु।जिसमे हाईस्कूल,मिडिल स्कूल व प्राथमिक शाला में पुट्टी और कलर का कार्य किया हु।पुट्ठी और कलर का 03 रुपये प्रति स्केवयर फिट में बात हुई थी।जिसका उक्त ठेकेदार अमित जैन मुझे 03 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है।उक्त कार्य का मेजर मेंट अभी तक नही किया गया है।बाकी का पैसा लगभग 02 लाख रुपये ठेकेदार लेना बकाया है।उक्त ठेकेदार से बकाया राशि मांगने पर केवल 07 हजार रुपये देने की कहते हुए बाकी का पैसा नही देने की बाते कही जा रही है।
लिखन साहू ने लोकनिर्माण विभाग के ईई एफ टोप्पो से मेजर मेंट करवाकर राशि दिलाने की मांग किया है। लेकिन आश्चर्य की बात यह कि ई ई ने मामले का निराकरण की जिम्मेदारी अपने विभाग के निलंबित अधिकारी को पूरा मामला सौप दिए
मामले में ठेकेदार अमित जैन ने बताया कि काम के एवज में संबंधित व्यक्ति को उनके कार्य के अनुसार भुगतान किया है वही काम का मेजरमेंट उनके सम्बंधित पेंटर द्वारा नही दिया गया जिसपर मैंने उन्हें कहा कि आप मेजरमेंट दे दीजिए या मैं काम का मेजरमेंट निकालकर जो भी हिसाब होगा कर लेंगे