प्रदेश रूचि


*…और जब वनांचल के स्कूलों का औचक निरीक्षण पर निकले BEO…..विषय पर आधारित बच्चों से सवाल भी पूछे,शैक्षणिक व्यवस्था में कसावट लाने और कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर दिए दिशा निर्देश…!*

 

धमतरी… शैक्षणिक व्यवस्था में कसावट लाने नगरी BEO सतीश प्रकाश सिंह ने आज विकासखंड के कई स्कूलों प्राथमिक शाला सेमरा ,माध्यमिक शाला सेमरा, प्राथमिक शाला भेजरीरावन, प्राथमिक शाला बिरगुड़ी, हायर सेकेंडरी स्कूल बिरगुड़ी, माध्यमिक शाला बिरगुड़ी ,माध्यमिक शाला टांगापानी ,माध्यमिक शाला कोंगेरा तथा प्राथमिक शाला कोंगेरा का औचक निरीक्षण किया..

.वहीँ संबंधित संस्था प्रमुख एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं को कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए उत्तम रूप से शाला संचालन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए… निरीक्षण के दौरान BEO ने ऑफलाइन क्लास के बच्चों से एवं मोहल्ला क्लास के बच्चों से उनके विषय आधारित सवाल पूछे और बच्चों को नियमित रूप से पठन-पाठन के लिए प्रेरित किया… उन्होंने विद्यालय के बच्चों को अपना कैरियर निर्माण कर राष्ट्र व समाज के हित में योगदान देने को कहा… वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकास खंड नगरी के सभी शालाओं में ऑफलाइन कक्षा तथा ग्रामों में संचालित मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को गुणवत्ता युक्त निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की दिशा में उत्तरोत्तर प्रगति लाने के कार्य किए जा रहे हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!