प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


जनसंपर्क अभियान में पहुंचे विधायक ग्रामीणो ने किया अवैध कब्जे की शिकायत तो वही टेकापार में तांदुला नदी में एनीकट निर्माण पर विधायक ने क्या कहा …

 

प्राइमरी स्कूल के अतिरिक्त कक्ष व मानस परिवार द्वारा निर्मित यात्री प्रतीक्षालय का किया लोकार्पण और सैनिकों द्वारा बनाए जाने वाले स्वागत द्वार के लिए भूमिपूजन

बालोद – संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने बालोद विकासखंड के ग्राम टेकापार एवं ग्राम पंचायत पड़कीभाट के आश्रित ग्राम नेवारीखुर्द का जनसंपर्क दौरा किया। विधायक द्वारा इस दौरान ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे अनूठे कार्यों की प्रशंसा की गई। अच्छी बात यह सामने आई कि नेवारी खुर्द में गांव के एक मानस परिवार द्वारा यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया है। जिससे आम जनता को काफी सुविधा मिलेगी। क्योंकि यहां यात्री प्रतीक्षालय की कमी थी। स्वयं के खर्च से मानस समिति द्वारा यात्री प्रतीक्षालय बनाया गया है। इसका लोकार्पण विधायक संगीता सिन्हा ने किया तो वही बात यह थी कि इस गांव में देशभक्ति का जज्बा काफी ज्यादा है यहां लगभग 70 सैनिक परिवार बसते हैं। उन सैनिक साथियों के द्वारा मिलजुलकर गांव में प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा । इसका भी भूमिपूजन विधायक संगीता सिन्हा ने किया। जनसम्पर्क दौरा में ग्रामीणों का अच्छा प्रतिसाद मिला। दोनों ग्रामों में बाजे-गाजे के साथ विधायक का आत्मीय स्वागत किया गया। ग्राम भ्रमण करते हुए यहां की व्यवस्थाओं को देखते हुए विधायक सभा स्थल पर पहुंची और एक-एक कर फिर ग्रामीणों की व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्या सुनी गई और उनका यथासंभव निराकरण किया गया।

प्राथमिक शाला में 5 लाख के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण

विधायक ने ग्राम टेकापार के प्राथमिक शाला में 5 लाख रु. की लागत से निर्मित अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया। इसी प्रकार ग्राम नेवारीखुर्द में शिवशक्ति मानस परिवार द्वारा निर्मित यात्री प्रतीक्षालय का लोकार्पण एवं गाँव के ही लगभग 70 पुलिस जवानों के आर्थिक सहयोग से बनाये जाने वाले स्वागत द्वार का भूमिपूजन किया । सैनिकों के इस प्रयास को विधायक ने काफी सराहा। ज्ञात हो कि सैनिको द्वारा इस गांव में एक गार्डन भी तैयार किया गया है। जहां हरियाली भी बिखरी हुई है। यही पास में ही उक्त स्वागत द्वार बनेगा। ताकि गांव की एक अलग पहचान कायम रहे और जब लोग बालोद दुर्ग रोड से गुजरे तो उनकी एक नजर इस गांव की ओर जरूर पड़े। जो सैनिकों के गांव के नाम से जाना जाता है।

टेकापार में भी अवैध कब्जे की शिकायत, गौठान योजना पर असर

ग्राम टेकापार के ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि कुछ ग्रामीणों द्वारा गांव के घास भूमि में अवैध कब्जा कर लिया गया है। जिसके कारण शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी अंतर्गत गौठान निर्माण के लिए जगह की समस्या हो गई है। विधायक ने पंचायत प्रशासन को इसके लिए स्पष्ट रूप से चेताया कि अतिक्रमण रोकना पहले तो पंचायत का ही काम है अगर कोई व्यक्ति अतिक्रमण करते हैं तो उन्हें तत्काल नोटिस दे। दो से तीन बार भी नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो उनका अतिक्रमण तोड़ा जाए। इसमें पंचायत सक्षम हैं। घबराने वाली कोई बात नहीं है। पुलिस प्रशासन का भी इसमें समर्थन मिलता है। विधायक ने पंचायत प्रशासन को इस पर सख्त रहने के निर्देश दिए। ताकि अतिक्रमण को रोका जा सके। क्योंकि पंचायत स्तर पर ही अगर शुरुआत से सख्ती दिखाई जाती है तो अतिक्रमण को रोका जा सकता। कमजोर होते हैं तो फिर लोग अतिक्रमण करने लग जाते हैं। इसलिए पहली जिम्मेदारी पंचायत प्रशासन की है कि वह ऐसी व्यवस्था बनाए रखें कि सरकारी जमीन पर कोई कब्जा न कर सकें।

टेकापार में तांदुला नदी में एनीकट निर्माण पर विधायक ने कहा प्रशासकीय स्वीकृति का है इंतजार, मैं खुद कर रही प्रयास

टेकापार के ग्रामीणों ने तांदुला नदी पर एनीकट निर्माण किये जाने की मांग विधायक से किया। ताकि आवागमन में सुविधा हो सके। ग्रामीणों ने बताया कि टेकापार से तांदुला नदी लगा हुआ है। जहां अगर एनीकट बन जाता है तो उनका जिला मुख्यालय बालोद जाने में काफी सुविधा होगी। साथ ही पड़ोसी ग्राम जो नदी के उस पार है वह आसानी से जुड़ जाएंगे और आवागमन सुलभ होगा। तो वही कारोबार में भी आसानी होगी। कई बार बाढ़ की स्थिति में खेती किसानी भी डूब जाती है। इसलिए एनीकट जरूरी है तो साथ ही एनीकट का उपयोग सिंचाई व्यवस्था के लिए भी की जा सकती है। वर्तमान के एनीकट ना होने के चलते यहां पानी नहीं ठहरता। जिससे कई बार खेतों में सिंचाई नहीं हो पाती तो बोर में वाटर लेवल डाउन हो जाता है। आगे गांव सुंदरा में एनीकट बना हुआ है वहां का वाटर लेवल ठीक रहता है। इस लिहाज से मांग की गई कि यहां भी एनीकट बनाया जाए। ताकि पानी को स्टोरेज कर सके और समय आने पर उसका उपयोग किया जा सके। इस माँग पर विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि टेकापार में एनीकट सह रपटा निर्माण कार्य को बजट में सम्मिलित करा चुकी हूँ। एवं शीघ्रातिशीघ्र इसके प्रशासकीय स्वीकृति के लिए भी जल संसाधन मंत्री को पत्र प्रेषित कर चुकी हूँ। विधायक ने कहा कि प्रशासकीय स्वीकृति मिलते ही निर्माण हेतु आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। विधायक के मुंह से जब लोगों ने इसकी जानकारी सुनी तो वे काफी खुश हुए और कहा कि लंबे अरसे से इस पहल का इंतजार है। अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यहां के एनीकट बन जाएगा। प्रशासकीय स्वीकृति जल्द से जल्द मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्रामीणों ने विधायक पर भरोसा जताया कि वह उनका काम जरूर जल्द करवाएंगे।

राजस्व के प्रकरणों पर पटवारी को दिशा निर्देश

आवास, पेंशन की माँग एवं मनरेगा के लंबित भुगतान आदि के प्राप्त प्रकरण को मौके पर उपस्थित जनपद पंचायत के अधिकारियों एवं पंचायत सचिव से चर्चा कर आवेदकों को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए निराकृत किया गया। राजस्व के प्रकरण पर उपस्थित हल्का पटवारी तन्वी खान से चर्चा कर आवश्यक हल निकालने निर्देशित की। निर्माण कार्य संबंधी माँगों पर विधायक ने निधि उपलब्ध होने के पश्चात प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने की बात कही।


समृद्ध हो रहा है किसान और हमारी संस्कृति

विधायक ने इस जनसभा के दौरान भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की तारीफ करने के साथ-साथ उनकी संस्कृति के संरक्षण व समृद्धि को लेकर किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की। कहा कि अब तक किसी भी सरकार ने भूपेश सरकार की तरह तीज त्यौहारों को संरक्षित करने का प्रयास नहीं किया था ।हमारी संस्कृति को कांग्रेस सरकार के द्वारा संपोषित और समृद्ध किया जा रहा है ।और उनका महत्त्व बढ़ता जा रहा है। हलसष्ठी व तीज पोला पर्व की बधाई महिला समुदाय को देते हुए कहा कि अपनी संस्कृति को ना भूलें। आने वाली पीढ़ी भी हमारी संस्कृति को साथ लेकर चलते रहे इसका प्रयास हमें सतत करते रहना चाहिए।

 

जनसंपर्क दौरे में विधायक के साथ ये रहे मौजूद

ब्लॉकअध्यक्ष चन्द्रेश हिरवानी, विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव,जिला सचिव पुरषोत्तम पटेल, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विनोद टावरी, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संदीप साहू, ब्लॉक महामंत्री रोहित सागर, युवा कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष दिनेश्वर साहू के अलावा ग्राम पंचायत पड़कीभाट की सरपंच ईश्वरी निषाद, टेकापार की सरपंच ईश्वरी सोरी, पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।

26 अगस्त को नेवारीकला और लाटाबोड़ में दौरा

विधायक का अगला जनसम्पर्क दौरा कार्यक्रम 26 अगस्त को 2 बजे ग्राम नेवारीकला और 3:30 बजे ग्राम लाटाबोड़ में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!