प्रदेश रूचि


संजारी बालोद विधायक ने बच्चो से किये वादे को किया पूरा और बच्चो को उपलब्ध कराई ग्रीनबोर्ड.. इस दौरान विधायक संगीता सिन्हा ने बच्चो से कहा…..

 

बालोद- कहते है नेताओं का आश्वासन या वादा ज्यादातर वादे ही रह जाते है और ज्यादातर वादे तो पूरे ही नही होते लेकिन बालोद जिले के संजारी बालोद विधायक ने महज एक दिन पूर्व स्कूली छात्रों से किये वादे को तत्परता से करते हुए उन्हें ग्रीन बोर्ड उपलब्ध कराया ताकि बच्चो के पढ़ाई में किसी भी तरह की व्यवधान उत्पन्न न हो और बच्चो की पढ़ाई निरन्तर जारी रह सके

 

दरअसल 18 अगस्त को संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा अपने जनसंपर्क अभियान के तहत उसरवारा पहुंचे थे जहां पर स्कूली छात्रों ने विधायक से मुलाकात कर उन्हें बताया था कि उपद्रवियों द्वारा उनके द्वारा पढ़ाई किये जाने वाला ग्रीनबोर्ड को तोड़ दिया जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है जिस पर विधायक ने बच्चो को आश्वस्त किया था कि उन्हें अतिशीघ्र ग्रीनबोर्ड उपलब्ध कराएंगे

वही आज संजारी बालोद विधायक ने बच्चो को ग्रीनबोर्ड उपलब्ध कराते हुए स्कूली बच्चों से कहा कि आप लोग मन लगाकर अपनी पढ़ाई करे और किसी भी तरह की समस्या हो तो निसंकोच मुझे बताये आप लोगो की पढ़ाई में किसी भी तरह की समस्या नही आएगी वही बच्चो व स्कूली स्टाफ ने इस दौरान विधायक के इस भेंट पर आभार व्यक्त किये तथा बच्चो ने तिलक लगाकर विधायक का स्वागत किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!