बालोद/ गुरुर। संजारी बालोद विधानसभा की विधायक संगीता सिन्हा गुरुर विकासखंड के पूर्वी अंतिम छोर में बसे ग्राम चिटौद और बोरिदकला में जनसंपर्क दौरे पर रही इस दौरान प्रमुख रुप से ग्राम बोरीदकला के ग्रामीणों ने गांव में अवैध कब्जा, अतिक्रमण किए जाने से संबंधित शिकायत की। ग्रामीणों में इस बात से काफी नाराजगी देखी गई कि वहां पर साधन संपन्न लोगों द्वारा भी गांव के घांस जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है और यह सिलसिला अभी भी जारी है। इसके कारण गांव में कई बार तनातनी की स्थिति निर्मित हो जाती है। अतिक्रमण रुकवाने के लिए ग्रामीणों ने विधायक से गुहार लगाई। ग्रामीणों ने बताया कि बढ़ते अतिक्रमण, अवैध कब्जों के चलते गांव में अतिक्रमण के कारण पशुओं के लिए चारागाह भी कम होते जा रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा की गई प्रमुखता से इस शिकायत पर विधायक ने भी गंभीरता दिखाई। उन्होंने इस पर तत्काल कलेक्टर जन्मेजय महोबे से फोन पर चर्चा की। इस पर कलेक्टर ने उचित कार्रवाई हेतु आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई। विधायक ने पंचायत प्रशासन को भी इस पर सख्त रहने के निर्देश दिए ताकि अतिक्रमण को रोका जा सके। क्योंकि पंचायत स्तर पर ही अगर शुरुआत से सख्ती दिखाई जाती है तो अतिक्रमण नहीं हो सकता। अगर थोड़ी सी ढील देते हैं तो फिर लोग अतिक्रमण करने लग जाते हैं। इसलिए पहली जिम्मेदारी है पंचायत प्रशासन की है कि वह ऐसी व्यवस्था बनाए रखें कि सरकारी जमीन का उपयोग सार्वजनिक हो ना कि उन्हें कोई कब्जा करके निजी उपयोग करें। संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा का जनसंपर्क दौरा में ग्रामीणों की भीड़ देखने को मिली। दोनों ग्रामों में बाजे-गाजे के साथ विधायक का आत्मीय स्वागत किया गया। विधायक को लोगों ने प्रत्यक्ष पाकर अपनी मांगे व शिकायत खुलकर बताई। दोनों ग्रामों में आयोजित सभा में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा करते हुए विधायक उनकी एवं गांव की समस्याओं व मांगों से अवगत हुई।
आंगनबाड़ी में 4 साल से सहायिका नहीं, भर्ती पर शासन से लगा है प्रतिबंध, करना होगा इंतजार
चिटौद के आँगनबाड़ी केंद्र क्र. 02 एवं बोरिदकला के आंगनबाड़ी केंद्र क्र. 01 में विगत 04 वर्षों से रिक्त सहायिका के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन आया। जिस पर संज्ञान लेते हुए विधायक ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी एचके राठौर से बात की। तो उन्होंने बताया कि नियुक्ति की प्रकिया पूर्ण हो चुकी है। शासन स्तर पर नई नियुक्ति में प्रतिबंध लगे होने के कारण नियुक्ति आदेश जारी नहीं हुआ है। जैसे ही अनुमति मिलेगी नियुक्ति आदेश जारी कर दिया जाएगा। सही जानकारी प्राप्त होने पर ग्रामीणों ने संतुष्टि जाहिर की।
बनेंगे पंचायत भवन, प्रस्ताव भेजा गया, स्वीकृति की उम्मीद
दोनों ग्रामों में पंचायत भवन काफी जर्जर हो चुका है। पंचायत प्रतिनिधियों ने मांग रखी कि नवीन पंचायत भवन बनाया जाए। उक्त मांग पर विधायक ने पंचायत प्रशासन सहित ग्रामीणों को अवगत कराया कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जितने भी जर्जर पंचायत भवन है वहां नवीन पंचायत भवन निर्माण की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। शीघ्र ही शासन से स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इससे भवन की समय दूर हो जाएगी।
रैक प्वाइंट में आई रैक, खाद का संकट होगा दूर
दोनों ग्रामों के किसानों ने विधायक से रासायनिक खाद की कमी के संबंध में शिकायत की। इस पर विधायक ने डीएमओ बालोद से खाद उपलब्धता की जानकारी ली। डीएमओ ने बताया कि आज ही बालोद में रैक लगी है और एक दो दिन में सभी सोसायटियों में खाद उपलब्ध हो जाएगी। किसानों ने बताया कि अभी खाद की बहुत जरूरत है। समय पर सोसायटी में खाद नहीं मिल रहा है। जल्द से जल्द इसका इंतजाम होना चाहिए। विधायक ने किसानों को आश्वस्त किया कि हमारी भूपेश सरकार किसानों की समस्या पर तत्परता से काम कर रही है। कई मर्तबा केंद्र सरकार( भाजपा सरकार) से अपेक्षित सहयोग ना मिलने की वजह से भी खाद की सप्लाई में देरी होती है।
इस तरह की आई व्यक्तिगत समस्या
चिटौद में आवास के 04 एवं पेंशन माँग के 02 प्रकरण आये। इसी प्रकार ग्राम बोरिदकला में आवास माँग के 24 एवं पेंशन मांग के 06 प्रकरण आये। जिसे मौके पर उपस्थित जनपद पंचायत के अधिकारियों एवं पंचायत सचिव से चर्चा कर आवेदकों को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए निराकृत किया गया। निर्माण कार्य सम्बन्धी माँगों पर विधायक ने निधि उपलब्ध होने के पश्चात प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने की बात कही।विधायक ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए भूपेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं लोगों को इसका लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी जानकारी ली।
सरकार की योजनाओं से लोग हो रहे लाभान्वित
विधायक संगीता सिन्हा ने कहा 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. राजीव गाँधी की जयंती सदभावना दिवस पर राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत प्रदेश के 20 लाख 74 किसानों को द्वितीय किश्त के हजार रूप में 01 हजार 522 करोड़ रूपये का भुगतान किया गया है। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत अब तक गोबर विक्रेताओं को 199 करोड़ 08 हजार रू. का भुगतान किया जा चुका है । इस योजना के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों को 18 करोड़ 49 लाख रू. का भुगतान किया जा चुका है। इस योजना के अंतर्गत गौठान समितियों को 26 लाख 75 हजार का भुगतान किया जा चुका है। अब राजीव गाँधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 01 सितम्बर से 30 नवम्बर तक पंजीयन करा सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 10 लाख भूमिहीन ग्रामीण किसानों को प्रति परिवार प्रति वर्ष 06 हजार रु. की दर से भुगतान किया जाएगा।
सभा में ये रहे मौजूद
जनसंपर्क दौरे में विधायक संगीता सिन्हा के साथ ब्लॉक उपाध्यक्ष तामेश्वर साहू, ब्लॉक महामंत्री शादिक अली, संयुक्त महामंत्री सुमित राजा राजपूत, जिला महामंत्री नौशाद कुरैशी, जिला कार्यकारिणी सदस्य पीमनलाल साहू, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र मंडावी, ज.भा. समिति के अध्यक्ष टोमन साहू, ओंकार महमल्ला, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष जितेंद्र यादव, कार्यकारिणी सदस्य बरसन ग्वालवंशी, लालखान के अलावा भगवानदास मुरचूलिया तथा ग्राम चिटौद व बोरिदकला के सरपंचद्वय, पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।