बालोद – बालोद जिला न्यायालय से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है.जिला सत्र न्यायालय के बाथरूम में ग्राम पड़कीभाट निवासी बाबू लाल साहू ने कीटनाशक दवाई पीकर की आत्महत्या की कोशिश किया है। जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया । जहां इलाज है जारी है। प्राप्त जानकारी अनुसार व्यवहार न्यायालय में बाबू लाल साहू का सिविल केस चल रहा था। बहरहाल बाबू लाल साहू का इलाज जारी है, डॉक्टर उसके शरीर से कीटनाशक दवाई को निकालने का प्रयास कर रहे है.जहर पीने से पहले बाबूलाल ने लिखा था सुसाइड नोट।पुलिस भी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी।
सुसाइट नोट भी लिखा
सुसाईट नोट में बाबूलाल साहू ने लिखा है कि मैं बाबूलाल साहू पिता कमलूराम साहू निवासी पड़कीभाट हु।मैं दसवीं तक शिक्षा ग्रहण किया है अभी वर्तमान में राजमिस्त्री का कार्य करता हु।बालोद न्ययालय आकर 2 वर्षो से न्याय मांगा लेकिन अभी तक मुझे न्याय नही मिला है न्यायालय के सामने दवाई पीकर आत्महत्या करने जा रहा हु।मेरी मौत के बाद मुझे न्याय जरूर दिलवाएंगे।