प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


उपद्रवी तत्वों ने तोड़ दिया बच्चों का ग्रीन बोर्ड, पढ़ाई में खलल, विधायक ने कहा मैं करूंगी व्यवस्था,80 वर्षीय बुजुर्ग को भी याब पेंशन लेने नही जाना पड़ेगा दूर…ऐसी कई समस्याओं का मौके पर किया निवारण

 

बालोद/ गुरुर। मंगलवार को संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा गुरुर ब्लॉक के 2 गांव उसरवारा और आनंदपुर में जनसंपर्क दौरा पर रही। इस दौरान उसरवारा में अध्ययनरत छात्र संघ के लगभग 20 छात्र-छात्राओं ने उन्हें बताया कि कोरोना के कारण स्कूल बंद होने से पिछले डेढ़ वर्षो से वे एक घर में सामूहिक रूप से पढ़ाई कर रहे हैं। ताकि अध्ययन की निरंतरता बनी रहे। पर इस पढ़ाई में कुछ उपद्रवियों द्वारा खलल डालते हुए उनके ग्रीन बोर्ड को तोड़ दिया गया है। जिससे उन्हें दिक्कत हो रही है। छात्राओं ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि ग्रीन बोर्ड को अज्ञात लोगों के द्वारा दो टुकड़े करके फेंक दिए गए हैं। इससे हमें काफी दुख हो रहा है और हमारी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। इस पर विधायक संगीता सिन्हा ने पढ़ाई का महत्व समझते हुए और बच्चों की पीड़ा पर संवेदनशीलता दिखाते हुए कहा कि वह अपनी ओर से दो-तीन दिन के भीतर ग्रीन बोर्ड भिजवाएंगे। जैसे ही विधायक ने यह आश्वासन उन छात्राओं को दिया तो वहां मौजूद सदन यानी ग्रामीणों के बीच तालियां गूंज उठी और विधायक ने बच्चों की पढ़ाई के प्रति लगन की सराहना की। यहीं की रहने वाली कुमारी भानुमति नेताम ने भी विधायक को बताया कि वह नर्सिंग करना चाहती है। लेकिन घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने कारण उनके घर वाले मना कर रहें। विधायक ने उन्हें व सभा में उपस्थित उनकी मां को आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। कहा कि शासन द्वारा उच्च शिक्षा ऋण योजना शुरू की गई है। इससे हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन छात्रा व उनकी मां को दिया।

48 लाख 90 हजार से बनी पुलिया का लोकार्पण, नहीं होगी दिक्कत

वही ग्राम उसरवारा में विधायक संगीता सिन्हा ने 48 लाख 90 हजार से निर्मित नवीन पुलिया का लोकार्पण भी किया। इससे ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। कई मर्तबा भारी बारिश में रास्ता बंद हो जाता था। अब परेशानी नहीं होगी। उसरवारा के ग्रामीणों को पुरूर आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही थी। नाला में पुराना पुलिया निचला होने के कारण बाढ़ से रास्ता बंद हो जाता था। लेकिन अब रास्ता बंद नहीं होगा। ग्रामीणों की सुविधा के लिए नया पुल तैयार हो गया है।

जनसंपर्क में उक्त दोनों गांव में पहुंची विधायक का ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ स्वागत किया। वहीं इस दौरे को क्षेत्र वासियों द्वारा काफी सराहा गया। लोगों ने अपनी समस्या प्रत्यक्ष विधायक के समक्ष रखी और जो समस्या तत्काल हल हो सकते थे उनका निराकरण संबंधित विभाग के अफसरों के जरिए करवाया गया।

80 साल के बुजुर्ग ने कहा गुरुर जाना मुश्किल, पुरूर बैंक से दिलवा दो पेंशन

इस जनसंपर्क के दौरान ग्राम आनंदपुर में एक 80 साल के बुजुर्ग लल्ला राम ने विधायक को अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि इस उम्र में वे पेंशन लेने गुरुर के बैंक नहीं जा सकते। इसलिए पुरूर के बैंक में उपलब्ध उनके खाते से पेंशन दिया जाए। उनका पेंशन इसमें ट्रांसफर किया जाए। इस पर विधायक ने मार्मिकता दिखाते हुए मौके पर ही मौजूद पंचायत सचिव व अतिरिक्त सीईओ को इस बारे में त्वरित निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। इस पहल के लिए बुजुर्ग ने विधायक का आभार जताया। इसके अलावा पेंशन, आवास की मांग, मनरेगा से संबंधित लंबित भुगतान के प्रकरण की मौके पर आवेदन आए। जिन पर अतिरिक्त सीईओ से चर्चा कर हल निकाला गया। निर्माण कार्य से संबंधित मांगों पर विधायक संगीता सिन्हा ने आश्वस्त किया कि निधि उपलब्ध होने के बाद प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृति प्रदान की जाएगी।

भूमिहीन खेतिहर मजदूर योजना में करें आवेदन

इसके अलावा विधायक ने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों को भूमिहीन खेतिहर मजदूर योजना के तहत आवेदन करने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आवेदन की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो रही है। जिनके पास कृषि भूमि नहीं है और दूसरों की भूमि में रोजी मजदूरी कृषि कार्य करते हैं ऐसे सभी ग्रामीण परिवेश के रहने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं। इन्हें शासन द्वारा ₹6000 सालाना आर्थिक मदद दी जाएगी।

गंगरेल डैम से पानी छोड़ने की मांग ,विधायक ने कहा हो गया है काम

दोनों गांव के किसानों ने अवर्षा और अल्प वर्षा की वजह से खेतों में फसल बर्बाद होने की समस्या रखी तो वहीं सिंचाई हेतु गंगरेल बांध से पानी देने की मांग रखी। जिस पर विधायक संगीता सिन्हा ने उन्हें बताया कि आज ही इस संबंध में जल संसाधन मंत्री से मेरी बात हुई है। उन्होंने सिंचाई हेतु गंगरेल बांध और गोंदली जलाशय से पानी छोड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिया है। आप लोगों का काम हो जाएगा। सरकार किसानों की समस्या को लेकर गंभीर है।

 

ये रहे मौजूद

जनसंपर्क दौरे में विधायक के साथ ब्लॉक उपाध्यक्ष तामेश्वर साहू, ब्लॉक महामंत्री शादिक अली, संयुक्त महामंत्री सुमित राजा राजपूत, जिला महामंत्री नौशाद कुरैशी, जिला कार्यकारिणी सदस्य पीमनलाल साहू, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र मंडावी, अरमरीकला महाविद्यालय ज.भा. समिति के अध्यक्ष टोमन साहू, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष जितेंद्र यादव, जनपद सदस्यगण सरस्वती चंद्राकर, विजयलक्ष्मी साहू, कार्यकारिणी सदस्य दुर्गुराम सिन्हा, बरसन ग्वालवंशी, लालखान, भगवानदास मुरचूलिया, ग्राम उसरवारा, आनंदपुर एवं मिरीटोला के सरपंचगण, पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!