बालोद- पिछले तीन दिनों से बालोद जिले में कोरोना संक्रमण का रफ्तार थमा है। पिछले तीन दिनों की यदि बात की जाये तो जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नही पाया गया है। जो कि जिलेवासियों के एक सुखद बात है। यह सिलसिला आगे भी कायम रहे तो काफी बेहतर होगा।स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिले भर में कुल 1142 लोगों को कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें से एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया। इस तरह से जिले भर में पाये गये पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 हजार 222 पर ही सीमित है। जबकि सोमवार को जिले में 02 संक्रमित को डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब तक स्वास्थ्य होने वाले मरीजों की बात की जाये तो इसकी संख्या 26 हजार 748 तक पहुंच चुकी है। जिले में फिलहाल कोरोना के 23 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। सोमवार को विभागीय रिपोर्ट अनुसार बालोद जिले में 27 हजार 222 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिसमें 26 हजार 748 रिकवर हो चुके हैं। अब तक जिले में मिले कुल संक्रमितों में 451 की मौत हुई है। जिले में 23 एक्टिव केस है। 6 मरीज धर में रहकर इलाज करवा रहे हैं। बालोद अस्पताल में 3, पाकुरभाट सेंटर में 6 मरीजो का इलाज चल रहा है। सिर्फ 2 सेंटर में 9 संक्रमित भर्ती है। कुल 12 कोविड सेंटरों में 1026 में से 1017 बेड खाली है। सोमवार को दो मरीज डिस्चार्ज हुआ है।
- Home
- बालोद जिले में बीते 3 दिनों में कोरोना के आंकड़े शून्य…. सोमवार को इतने मरीज हुए स्वस्थ