वार्ड में विधुतीकरण कार्य नही होने के कारण 10 परिवार के लोगो ने अब तक प्रधानमंत्री आवास वाली धर में नही जा रहे हैं। उक्त वार्ड में शासन की योजनांतर्गत पोल लगाकर विधुत कनेक्शन देने की मांग को लेकर भाजपा शहर मंडल और वार्ड के लोगों ने मंगलवार को विधुत मंडल के कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौपा।जानकारी के अनुसार वार्ड 5 पांडेपारा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत के 10 धर बनाया गया है। पिछले एक वर्षो से बिजली की सुविधा के लिए वार्डवासी जूझ रहे है।लेकिन अब तक विधुतीकरण कार्य नही हुआ है। आवासीय धरो में बिजली कनेक्शन नही होने से लोग उक्त आवासीय धरो में नही जा रहे हैं। इसके वजह से आवासीय धर खाली पड़ा हुआ है।वार्ड के संतोष साहू,बसंत यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शासन से नाम आने के बाद शासन की राशि और खुद की राशि को मिलाकर धर का निर्माण किए हुए एक वर्ष हो गया है।लेकिन उक्त वार्ड में विधुत पोल नही होने के कारण धर में बिजली कनेक्शन नही ले पा रहे हैं जिसके कारण आवासीय धर में नही जा रहे हैं। इस मौके पर कमलेश सोनी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा पिछड़ावर्ग मोर्चा, नरेंद्र सोनवानी महामंत्री भाजपा शहर मंडल,कमल पनपालिया शहर मंत्री भाजपा शहर बालोद,सोशल मीडिया प्रभारी शेख़र वर्मा,संतोष साहू,पूरन साहू,बसंत यादव ,घनश्याम साहू,सोनू सोनकर सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।
अपने मकान में बिजली कनेक्शन के लिए बीते एक साल से लगा रहे बालोद नगर पालिका व विद्युत विभाग के चक्कर…दोनो हितग्राहियों की मांगों को किया नजरअंदाज.. तो अब इन जरूरतमंदों की मदद में सामने आए भाजपा शहर मंडल
बालोद-नगर पालिका के वार्ड 5 पांडेपारा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 धर बनाए गए हैं उक्त वार्ड में विधुतीकरण करने की मांग को लेकर पिछले एक वर्षो से 10 परिवार के सदस्य विधुत मंडल कार्यलय व नगर पालिका कार्यलय का चक्कर लगाकर थक चुके हैं लेकिन अब तक विधुतीकरण कार्य नही किया गया।