प्रदेश रूचि

गुंडरदेही थानांतर्गत इस गांव में चोरों ने दीवार फांदकर घर मे रखे जेवरात सहित 48 हजार की चोरी

बालोद-जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दनबीरहि में बीती रात्रि को अज्ञात चोर एक धर के दीवाल को फांदकर पेटी में रखी सोने चांदी की जेवरात व नगदी 3 हजार रुपये सहित 48 हजार रुपये की चोरी कर ले गया। प्रार्थी हरीशचंद्र साहू धर में चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380,457 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। हरीशचन्द्र साहू ने पुलिस को बताया कि रविवार रात्रि 08 बजे खाना खाकर सहपरिवार अपने अपने कमरे में सो गये थे। मेरी पुत्री गायत्री अपने कमरे अकेले सोयी हुई थी, सोमवार की रात्रि 02.00 बजे चोर-चोर की आवाज लगाते हुए मेरे कमरा में आकर परिवार वालो को जगाई, और बताई कि एक व्यक्ति दीवाल फांदकर कमरा अन्दर प्रवेश कर कमरा में रखे पेटी जिसमें सोने का मंगलसुत्र पत्ती वाला, सोने का एक जोडी झुमका, चांदी का एक जोडी ऐठी, चांदी का एक जोडी पायल, चांदी का तीन जोडी बिछिया, चांदी का एक जोडी बचकानी कंगन, नगदी रकम 3 हजार सहित 48 हजार रूपये था, जिसे चोरी कर ले गया है। जिसका पता तलाश किया गया किन्तु अज्ञात चोर अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!