निवेशकों की मांग पर प्रशासन ने 10 अगस्त तक तिथि बड़ाई
जिले में चिटफंट कंपनियों के निवेशको से आवेदन जमा लेने की तिथि बढ़ाने की मांग प्रशासन से किया था।जिस पर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को आदेश जारी कर आंशिक संशोधन करते हुए 6 से 10 अगस्त तक निवेशकों से आवेदन लेने के लिए तिथि बड़ाई गई हैं।चिटफंड कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों से निर्धारित प्रपत्र में धन वापसी सबंधी आवेदन लेने 2 से 6 अगस्त तक प्राप्त करने के लिए अनुभाग स्तर पर सबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नामांकित किया गया था।उक्त आदेश को जिला कलेक्टर ने आंशिक संशोधन करते हुए आवेदन जमा करने की तिथि को 6 से 10 अगस्त तक सबंधित अनुविभागीय अधिकारी कार्यलय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।तहसील कार्यलय में भीड़ देखकर सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि जिले में बीते वर्षों में चिटफंड कंपनियों ने लोगों से किस तरह ठगी की है। जिला प्रशासन के निर्देश पर तहसील कार्यालय में प्रतिदिन आवेदन जमा हो रहे हैं जो अब 10 अगस्त तक जमा किए जाएंगे।चिटफंड कंपनियों में पैसा जमा करने वाले बालोद अनुविभाग क्षेत्र के निवेशक अपनी जमा राशि की वापसी के लिए 10 अगस्त तक अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय में निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा करा सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध है।