प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


विधायक जी गए थे हाथी प्रभावित परिवारों से मिलने लेकिन मुलाकात हो गई सीधे गजराज से …विधायक जी और समर्थकों को अपनी जान बचाने चढ़ना पड़ा इस जगह पर

 

रायपुर/कोरबा–कोरबा में कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में हाथी प्रभावित परिवार से मिलने पहुचें पाली तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा और उनकी टीम हाथियों से घिर गए और आनन फानन में किसी तरह पानी टंकी में चढ़कर अपनी,ग्रामीणों की और साथियों की जान बचाई,किसी तरह ग्रामीणों ने विधायक को सुरक्षित बाहर निकाला

कोरबा के कटघोरा वन मंडल में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है,कटघोरा वन मंडल केंदई रेंज के हाथी प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर निकले पाली-तानाखार विधायक मोहीतराम केरकेट्टा उत्पाती हाथियों के बीच फंस गए,इसकी खबर मिलते ही वन अमला मौके पर पंहुचा, विधायक उनकी टीम भागकर पानी टंकी के ऊपर चढ़ गए व खुद को सुरक्षित किया, क्षेत्र में लगातार 40 हाथियों का दल विचरण कर उत्पात मचा रहा है,दरअसल बीती रात कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के ग्राम लमना चोरधोवा मोड़ के पास ग्राम गुरसियां झलियामुड़ा निवासी तिलसिंह गोड़ को हाथी ने कुचल कर मार डाला था, घटना की जानकारी मिलते ही पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे, परिजनों से मिलकर उनको इस दुखद घड़ी में सांत्वना दी और विधायक ने परिवार को वन मण्डल से उचित मुआवजा दिलाने की बात कही, मृतक तिलसिंह के तीन पुत्र हैं,

विधायक केरकेट्टा ने परिवार को अपने तरफ से सहायता राशि उपलब्ध कराई,उन्होंने कटघोरा वनमण्डल एतमानगर, केंदई, पसान में सर्वाधिक हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात की, इसके बाद पोंडी उपरोड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोषी पेन्द्रों, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण समन्यवयक आशुतोष शर्मा, जनपद सदस्य भोला गोस्वामी, जनपद सदस्य विजय दुबे, मानिकपुर सरपंच मनोहर श्रोते के साथ वापस लौट रहे थे कि अचानक हाथियों के दल के बीच फंस गए, विधायक केरकेट्टा,ग्रामीण और उसके साथियों ने तत्काल पास के पानी टंकी के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई हालांकि कुछ ही देर में वन अमला मौके पर पहुच गया था,विधायक पूरी तरह सुरक्षित वापस घर लौट गए,विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने बताया की हाथी उनके बहुत पास पहुंच गए थे, किसी तरह पानी टंकी में चढ़ कर जान बचाई,अभी भी 21-22 हाथियों का झुंड मौजूद है,आधा पौन घंटे पानी टंकी में थे,ग्रामीण हाथियों को आवाज़ कर के भागा रहे थे,

विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने बताया की बिलासपुर कमिश्नर डॉ अलंग कोरबा के दौरे पर रहे उनके मुलाकात कर हाथियों के उत्पात के संबंध में बात की गई,विधायक ने सुझाव दिया की हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को पक्का मकान ने बना कर दिया जाए,,ताकि जान माल की सुरक्षा हो सके,

हाथियों का दहशत कैसा होता है ये ग्रामीणों ने बेहतर कोई नहीं जान सकता लेकिन अब तक हाथियों के आतंक के साय में रात गुजराने वाले ग्रामीणों के साथ विधायक ने दहशत को लाइव देखा उनके भी होश उड़ गए,गनीमत रही की पास में पानी टंकी था और बरसो से हाथियों को खदेड़ने में माहिर ग्रामीण आवाज़ लगाकर कर हाथियों को खदेड़ कर अपनी और विधायक और उनकी टीम की रक्षा की,हल्ला पार्टी और वन अमला हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ने में जुटा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!