बालोद-बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम हथौद में बुधवार की शाम को आम जगह पर राजू लाल के घर के सामने रूपये पैसो की हारजीत का दांव लगाकर खेल रहे है 9 जुआरियों को पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन जुआरियों से 52 पत्ता ताश और 4510 रुपये ज़ब्त किया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को मुखबिर के जरिये ग्राम हथौद आम जगह पर राजू लाल के घर के सामने कुछ लोग रूपये पैसो की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ग्राम हथौद पहुचकर राजू लाल के घर के सामने आम जगह पर लोगों की काफी भीड़ लगा हुआ था, कुछ लोग पुलिस को आते देख कर भाग गये, तथा मौके पर घेराबंदी कर (1) राजीवलाल पिता रामा महार उम्र 63वर्ष साकिन हथौद के फड से 140 एवं पास से 200 रू, 2. भजनलाल साहू पिता राम साहू उम्र 41 वर्ष नि. हथौद थाना बालोद के फड से 100 एवं पास से 360 रू, 3. चैतूराम पिता हरिनाथ उम्र 70 वर्ष सा. हथौद के फड से 290 एवं पास से 270 रू (4) डामर महार पिता रामा महार उम्र 52 वर्ष सा. हथौद के फड से 120 एवं पास से 540 रू. 5. शिवकुमार पिता रामा महार उम्र 44 वर्ष निवासी हथौद के फड से 190 एवं पास से 340 रू, 6. चंद्रहास खुरश्याम पिता झुमुकलाल उम्र 57 वर्ष निवासी हथौद के फड से 260 एवं पास से 620 रू 07. कार्तिक पिता किशुन उम्र 56 वर्ष साकिन हथौद के फड से 130 एवं पास से 190 रू, 08. नकुल पिता अजित महार उम्र 55 वर्ष साकिन हथौद के फड से 130 एवं पास से 190 रू, 09. राम नारायण महार पिता मोहन महार उम्र 32 वर्ष साकिन हथौद, के फड से 130 एवं पास से 190 रू कुल जुमला रकम 4510 रूपये 52 पत्ती ताश मौके पर उपस्थित गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया, उक्त अनावेदकगणों द्वारा आम जगह रूपये पैसों की हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पाया गया जो धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर ही मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के विधिवत गिरफ्तार किया गया मामला जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।
- Home
- बालोद थाना क्षेत्र के इस गांव में फड़ सजाकर खेल रहे थे जुआ बालोद पुलिस ने घेराबंदी कर 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार