बालोद- जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम सिकोसा गांव के मुख्य मार्ग पर 28 जुलाई की रात 12 बजे चोरों ने बालाजी मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।अब गुंडरदेही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे का वीडियो जारी किया गया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मौके पर जाकर पुलिस ने साक्ष्य भी जुटाए।
गुंडरदेही थाना क्षेत्र के गांव सिकोसा के बालाजी मोबाइल के मालिक योगेश भुतड़ा ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी दुकान सिकोसा गांव के रोड पर स्थित है। 28 जुलाई की रात चोरों ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर 3 मोबाइल व नगदी 1 हजार रुपए चोरी कर लिए। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। जिसमें तीन चोर शटर तोड़कर अंदर घुसते दिख रहे है। सुबह जब लोगों ने देखा तो दुकान का टूटा हुआ शटर देखा तो इसकी जानकारी बालाजी दुकान के संचालक को दी।जानकारी पाकर दुकानदार व गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से वारदात के संबंध में जानकारी ली। उसके बाद बाद पुलिस की टीम ने दुकान से साक्ष्य जुटाए है। दुकान मालिक ने बताया कि उसे करीब 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।वहीं, पुलिस ने संदेहियों से पूछताछ कर रही है। मामले पर पुलिस ने बताया कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो गई है। जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। हमने आरोपियों की पहचान करने के लिए जो सीसीटीवी फुटेज मिले है, उन्हें सार्वजनिक किया है, और अपना मोबाइल नंबर 9479192047 भी दिया है। अगर किसे को कोई सूचना मिले तो इस नंबर पर कॉल कर सकता है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है।