बालोद-. बालोद जिला सहित समूचे प्रदेश में स्कूली शिक्षा सोमवार से प्रारंभ हो चुकी है….वही स्कूलो को सतत रूप से संचालित करने बालोद जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में अलग अलग टीमें गठित की है…जिसके बाद सोमवार को डेढ़ साल के बाद स्कूल खुलने का उत्साह बच्चो में खासा देखा गया…औऱ इसी का नतीजा रहा कि डेढ़ साल बाद स्कूल खुलने के बाद पहले ही दिन छात्रो की उपस्थिति में राज्य में बालोद जिला प्रथम स्थान हासिल की है …..जिसमे उच्च प्राथमिक स्तर पर 61.32 प्रतिशत एवं हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल पर 56.40 प्रतिशत से अधिक छात्र छात्राएं स्कूल पहुंचे.. मामले पर बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि पहले ही दिन जब प्रशासन की टीम स्कूल पहुंचे तो साफ देखा गया कि लंबे समय के अंतराल के बाद स्कूल खुलने से बच्ची में उत्साह दिख रहा था…और बच्चो के स्कूली शिक्षा के अलावा उनके भौतिक व शारिरीक विकास के लिए भौतिक रूप से स्कूली शिक्षा बहुत जरूरी भी है साथ ही शासन द्वारा स्कूलों में बच्चो को दिया जाने वाला गरम मध्यान्ह भोजन भी बच्चो को आकर्षित करता है…..वही कलेक्टर ने बताया कि स्कूल सिर्फ किताबी ज्ञान के लिए नही बल्कि बच्चो के अन्य तरह के विकास के लिए भी काफी कारगर है…और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शिक्षकों के द्वारा इस बात ख्याल रखा जा रहा है कि बच्चो के स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखा जाए