प्रदेश रूचि


जिले भर के मालवाहक ट्रकों का कोविड के चलते नही हो पाया फिटनेस तैयार…फिटनेस कार्य प्रारंभ करने जिला परिवहन संघ ने सौंपा ज्ञापन

बालोद- जिले में स्तिथ परिवहन कार्यालय में पुनः वाहनो का फिटनेस बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को ट्रक मालिक गुड्स परिवहन संध के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ परिवहन आयुक्त रायपुर के नाम ज्ञापन बालोद परिवहन आयुक्त को सौपा है । बालोद की वाहन जिले परिवहन कार्यालय चालू नही होने के पूर्व में दूसरे जिलों में पंजीकृत है। जबकि आज के सभी कार्य ऑनलाइन के माध्यम से हो रहा फिर फिटनेस नही बन रहा है। जबकि पूर्व में चालू हो गया था। अभी कुछ महीनो से फिटनेस बनना बन्द कर दिया गया। इस वजह से वाहन मालिको को ईधन एवं समय की अतिरिक्त मार पड़ रही है। बालोद जिले के वाहन मालिक शासन-प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि आज के महंगाई के समय फिटनेस बनाने का कार्य बालोद परिवहन कार्यालय में पुनः चालू किया जाए। परिवहन संघ के अध्यक्ष विपिन दीवान, उपाध्यक्ष सतीश यादव, कोषाध्यक्ष मधुसूदन मंत्री, सहसचिव राजू साहू, लखनसिंह गौतम, हरचरण सिंह कत्याल, कृष्णा दुबे, कौशल पटेल, ओमप्रकाश गुप्ता, सुनील गौतम, नरेन्द्र शर्मा, सन्दीप राजा चौहान, पवन गुप्ता, मुरली दुबे, संतोष शर्मा, प्रफुल्ल पटेल, प्रदीप पांडेय, भवानीशंकर शर्मा, गौरव गोयल, पेखन साहू, सन्तोष साहू, केतन पटेल, नरेंद्र पटेल, सन्तोष भूतड़ा, राजू यादव, सचिव मनोज चांडक एवं संघ के अन्य सदस्य शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!