गुंडरदेही – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है, कि प्रार्थी रविकांत साहू पिता मोरजध्वज साहू उम्र 27 वर्ष साकिन अर्जुनी थाना गुण्डरदेही ने एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जितेन्द्र उर्फ ललित ठाकुर जो ग्रिनेक्स मार्केटिंग प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी का मालिक हूं बताकर कम्पनी में ब्रान्च मैनेजर के पद में नौकरी लगाकर प्रतिमाह 12000 रूपये वेतन दूंगा। झासे में लेकर 1,50,000 रूपये लेकर एक माह तक दुर्ग में ऑफिस खुलवाकर ऑफिस में लोगो को पौधा लगाने के नाम पर प्रोसाहित करते थे एक माह बाद बिना किसी कारण बताये ऑफिस को बंद कर दिया।
पैसा मांगने पर एक आईसीआईसीआई बैंक का चेंक जो बंद खाते का चेक दे दिया गया। आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ ललित बैस पिता ज्ञानसिंह बैस उम्र 40 वर्ष साकिन विजया रिजेंसी भाग्य श्रीगर हुडकेश्वर थाना हुडकेश्वर जिला नागपुर महाराष्ट्र को 1,50,000 रूपये धोखाधडी कि रिपोर्ट पर धारा 420 भादवि तहत् मुकदमा कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ ललित बैस पिता ज्ञानसिंह बैस उम्र 40 वर्ष साकिन विजया रिजेंसी भाग्य श्रीगर हुडकेश्वर थाना हुडकेश्वर जिला नागपुर महाराष्ट्र को रायपुर के कबीर नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।