धमतरी…..शासकीय प्राथमिक शाला चुरियारा पारा नगरी में दो अगस्त को शासन के निर्देशानुसार कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। नगर पंचायत नगरी के वार्ड पार्षद अश्वनी निषाद एवं एल्डरमेन नरेश छेदैहा ने नव प्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर तथा खीर खिलाकर स्वागत किया। बच्चों को शासन से प्राप्त नि:शुल्क गणवेश व पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया। विद्यालय प्रति दिन कोविड गाईड लाईन के अनुसार संचालित होगा। उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने सभी अध्यापन कक्ष,रसोई कक्ष तथा विद्यालय परिसर में स्थापित झुलों का निरीक्षण किया। विद्यालय की स्वच्छता पर संतोष व्यक्त किया गया तथा झुलों की घिरनियों में आईल डलवाने का निर्देश दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक दीप नारायण दुबे ने किया। इस अवसर पर देवनाथ कंचन, दीनदयाल यादव,मनोहर कुंजाम,मनोज कुमार , लोकेश्वर ध्रुव, किशोर कुमार, कमलेश कंचन, फगनी बाई मरकाम, सुशीला कंचन,राधा निषाद पुनीता ध्रुव,सुधनी बाई निषाद तथा जुबेदा खान उपस्थित थे…