बालोद-छत्तीसगढ़ सरकार के कुशासन व अन्याय एवं प्रदेश के किसानो को सोसयाटियो मे पर्याप्त खाद बीज नही मिलने पर कांग्रेस सरकार के विरोध में जिला किसान मोर्चा व भाजपा द्वारा सोमवार को नगाडा बजाओ सरकार जगाओ व हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बालोद ब्लाक के 5 सोसायटियों में नगाड़ा बजाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
नगाड़े की थाप में भूपेश बधेल दोगला हे के गीत गाकर किया अनूठा प्रदर्शन
इस दौरान किसान मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नगाड़े के थाप में भूपेश बधेल हे दोगला के गीत गाकर अनूठा प्रदर्शन किया।कार्यकर्ताओं के टोली के बीच एक कार्यकर्ता को मैं भूपेश बधेल हु के पोस्टर लगाकर कुर्सी में बिठाया गया था।इस बीच कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया गया।नगाड़ा बजाओ सरकार जगाओ व हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत किसान मोर्चा और भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बालोद ब्लाक के जगन्नाथपुर,पोंडी,बेलमंड,जुगेरा व बालोद के सोसायटी के सामने नगाड़ा बजाकर भूपेश सरकार को जगाने का प्रयास किया गया।
अंधी और बहरी है भूपेश सरकार
भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा कि आज भूपेश सरकार अंधी और बहरी सरकार है जो यह नगाड़ा बजाकर के सोसाइटी के सामने किसानों तक बात पहुचाने का प्रयास किसानों के हित में सरकार को जगाने का एक नया अंदाज आज विरोध प्रदर्शन के माध्यम से हमने सभी सोसाइटी में जाकर के किया है प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा श्री पवन साहू ने अपनी बात रखते हुए बताया कि सरकार को आज जागने की बहुत जरूरत है क्योंकि यदि किसान परेशान हुआ किसी भी क्षेत्र में चाहे धान खरीदी के मामले में हो चाहे खाद बीज के मामले में हो चाहे और विभिन्नज् समस्याएं जो किसानों को हो रही है उन सभी बातों को समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो आज और सड़कमें संघर्ष करने के लिए भाजपा कमर कसकर तैयार है ।किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष तोमन साहू ने बताया कि जिले व प्रदेश में खाद की कमी है ।जिसको लेकर लगातार किसान मोर्चा जिला स्तर विधानसभा स्तर में धरना प्रदर्शन कर सरकार को खाद की पर्याप्त आपूर्ति करने की मांग की है लेकिन सरकार किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने में असमर्थ है उल्टा सरकार खाद की कालाबाजारी में लगी हुई है। इसी परिपेक्ष्य में बालोद जिले में वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मे जिले की विभिन्न सोसायटीओं में सरकार के खिलाफ नगाड़ा बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया गया। नगाड़ा बजाओ कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श कृष्णकांत पवार ,प्रदेश मंत्री किसान मोर्चा एवं वरिष्ठ नेता पवन साहू , वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष छगन देशमुख , वरिष्ठ नेता जगदीश देशमुख ,मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख , जिलाअध्यक्ष किसान मोर्चा तोमन साहू,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा श्रीमती खिलेश्वरी साहू , जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू, अशवन बारले सांसद प्रतिनिधि, मंडल महामंत्री दानेश्वर मिश्रा, मण्डल उपाध्यक्ष एवं जिला संयोजक संस्कृति प्रकोष्ठ देवधर साहू, किसान मोर्चा गणेश साहू,जिला उपाध्यक्ष युवामोर्चा श्री संजय साहू,संदीप साहू , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पार्थ साहू ,जिला मंत्री शरद ठाकुर,जनपद सदस्य सीता साहू, यशवंत साहू ,पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष विनोदगिरी गोस्वामी,महिला मोर्चा जिला मंत्री रश्मि साहू ,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सत्या गांवरे ,जिला महामंत्री किसान मोर्चा मनोहर सिन्हा जी , वरिष्ठ नेता भोलाराम साहू ,सतानन्द साहू ,किसान मोर्चा, विकास साहू,जिला सोशल मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा भूपत हटीले, मन्नू झोरी,बिन्नू चन्द्राकर,पवन साहू,. संदीप सिन्हा संजय साहू भूपेंद्र यादव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।