बालोद- बालोद जिले में सोमवार से सरकारी और निजी स्कूलों में 10वीं-12वीं की कक्षाएं शुरू हो गई है, लेकिन 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं की कक्षाएं संचालित नहीं की जा रही है. वहीं प्राथमिक स्कूल खोलने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत और पालक समिति की अनुशंसा जरूरी है. शहरी क्षेत्रों में पार्षद और पालक समितियों की सहमति अनिवार्य है।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा आमापारा स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुँचक्रर बच्चों को तिलक लगाकर प्रवेश उत्सव मनाया गया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, शहर अध्यक्ष अनिल यादव ,कमलेश श्रीवास्तव,धीरज उपाध्याय,वार्ड पार्षद चमेली साहू ,दिनेश्वर साहू उपस्थित थे। जिले के स्कूलों में सोमवार को प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं किया गया। स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति भी अनिवार्य नहीं की गई। वहीं 10वीं-12वीं के छात्रों ने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई ठीक से नहीं हो रही थी। स्कूल खुलने के बाद दोस्तों से मिल कर अच्छा लग रहा है। यहां कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है।