धमतरी…..नक्सलियों ने बीते 28 जुलाई से आगामी 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने का आह्वान किया है…इधर धमतरी जिले के बोराई, मेचका और बिरनासिल्ली सीआरपीएफ 211 वी वाहिनी में तैनात तीनों कंपनी के जवानों द्वारा अपने कमांडेंट संजीव रंजन के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है….. इस दौरान बी 211 वी वाहिनी बिरनासिल्ली के कमांडेंट संजीव रंजन , सहायक कमांडेंट राजेश यादव के नेतृत्व में फौज बिरनासिल्ली पहुँचकर ग्रामीणों व बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल जाना…..इस बीच ग्रामीणों ने कमांडेंट के समक्ष अपनी कुछ समस्याएं भी रखी….. जिसे सुनकर कमांडेंट ने निराकरण करवाने का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया है…..बता दे कि 2 अगस्त यानी कल सोमवार से स्कूल खुलने जा रहा है… जिसे ध्यान में रखते हुए बच्चों को मास्क ,बिस्किट और चॉकलेट का वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया…इधर कमांडेंट संजीव रंजन,सहायक कमांडेंट राजेश यादव और जवानों को अपने बीच पाकर गदगद हुए लोग….. इस मौके पर बिरनासिल्ली सरपंच उर्मिला शोरी , उपसरपंच कमलेश सहित में ग्रामीण मौजूद रहे…