प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


*…जब ग्रामीणों से मिलने उनके बीच पहुँच गए CRPF कमांडेंट*…हाल पूछकर,लोगों की समस्याओं को भी सुना…बच्चों में वितरण किये *मास्क और चॉकलेट,गदगद हुए ग्रामीण…!*

 

धमतरी…..नक्सलियों ने बीते 28 जुलाई से आगामी 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने का आह्वान किया है…इधर धमतरी जिले के बोराई, मेचका और बिरनासिल्ली सीआरपीएफ 211 वी वाहिनी में तैनात तीनों कंपनी के जवानों द्वारा अपने कमांडेंट संजीव रंजन के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है….. इस दौरान बी 211 वी वाहिनी बिरनासिल्ली के कमांडेंट संजीव रंजन , सहायक कमांडेंट राजेश यादव के नेतृत्व में फौज बिरनासिल्ली पहुँचकर ग्रामीणों व बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल जाना…..इस बीच ग्रामीणों ने कमांडेंट के समक्ष अपनी कुछ समस्याएं भी रखी….. जिसे सुनकर कमांडेंट ने निराकरण करवाने का आश्वासन भी ग्रामीणों को दिया है…..बता दे कि 2 अगस्त यानी कल सोमवार से स्कूल खुलने जा रहा है… जिसे ध्यान में रखते हुए बच्चों को मास्क ,बिस्किट और चॉकलेट का वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया…इधर कमांडेंट संजीव रंजन,सहायक कमांडेंट राजेश यादव और जवानों को अपने बीच पाकर गदगद हुए लोग….. इस मौके पर बिरनासिल्ली सरपंच उर्मिला शोरी , उपसरपंच कमलेश सहित में ग्रामीण मौजूद रहे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!