प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


पिछले दिनों अर्जुन्दा थाना क्षेत्र में हुए चोरी के मामले में पुलिस ने अलग अलग चोरी के 6 आरोपियों को अलग अलग जिलों से किया गिरफ्तार

बालोद-जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरी, कांदुल, देवगहन व ग्राम डुण्डेरा के सूने मकान का ताला तोड़ कर नगदी रकम ,सोना चांदी के जेवरात,टीवी, बर्तन चोरी करने वाले अंर्तजिला चोर गिरोह के 06 आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोना, चांदी के जेवरात, 06 नग चांदी का सिक्का, चैन ,03 नग मोटर सायकल, कलर टी.वी 32 इंच, कढाई, सिलाई सहित लगभग 05 लाख बरामद किया गया।

चार मकान में हुई चोरी

पुलिस ने बताया कि अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम देवगहन में 07 जून.2021 , ग्राम कांदुल में 02 जुलाई.2021, ग्राम टिकरी में 05 जुलाई 2021 एवं ग्राम डूण्डेरा में 05 जुलाई को 04 सूने मकानों में अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़कर प्रार्थियों के घर से नगदी रकम सहित सोने ,चांदी के जेवरात, टीवी ,बर्तन इत्यादि चोरी कर ले गये थे। प्रार्थी 01.टेकराम राम निषाद ग्राम देवगहन, 02.गैंद लाल साहू ग्राम कांदुल, 03.भूषण लाल साहू ग्राम टिकरी 04.गंगाराम ठाकुर ग्राम डुण्डेरा की रिपोर्ट पर थाना अर्जुन्दा में अपराध क्रमांक-70/2021, अपराध क्रमांक- 84/2021, अपराध क्रमांक -86/2021, अपराध क्रमांक -95/2021, धारा-457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक, श्री सदानंद कुमार के मार्गर्दान ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर. पोर्ते के निर्देन पर घटना स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को अत्यावयक दिा-निर्दे दिया गया। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद श्री दिने कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री कुमार गौरव साहू थाना प्रभारी अर्जुन्दा के साथ सायबर सेल बालोद की एक विष टीम तैयार किया गया। टीम के द्वारा घटना स्थल ग्राम अर्जुन्दा, टिकरी, डुण्डेरा, कांदुल से आने जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं घटना के दिन आने जाने वाले के संबध में आस-पास के ग्रामीणो से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपने मुखबीर तंत्र के आधार पर आरोपियों की सघन पतासजी प्रांरभ की गई ।

सीसीटीवी तकनीकी से आरोपियों का मिला सुराग

पुलिस ने बताया कि पुलिस की टीम सीसीटीवी /तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपियो के संबध में पुख्ता जानकारी होने पर टीम को जिला दुर्ग रवाना किया गया। जिसमें प्रकरण के आरोपी हर्षित नागरे , तिलेवर वर्मा उर्फ छोटू , राजेवर यादव, रमे वर्मा को मिल पारा दुर्ग से और भुनेवर वर्मा को ग्राम परपोड़ा थाना-साजा जिला बेमेतरा , अजय पटेल को ग्राम दनिया थाना-बोरी जिला दुर्ग से गिरफ्तार कर आज दिनांक 27.07.2021 को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। आरोपियो के कब्जे से सोना, चांदी के जेवरात, 06 नग चांदी का सिक्का, चैन ,03 नग मोटर सायकल, कलर टी.वी 32 इंच, कढ़ाई, सिलाई मान कुल मारूका लगभग 05 लाख बरामद किया गया।

ट्रक के ड्राइवर कंडक्टर बनकर गांव के सुने मकान में जाकर करते थे रेकी

तरीका वारदात- गिरोह के सदस्यों द्वारा ट्रक, 407 गाडी में ड्रायवर ,कडेक्टर बनकर ग्रामीण क्षेत्रो में जाते है और गांव के ही सूने मकानों की रेकी करते है। और काम से वापस लौट कर अपने साथियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से मोटरसायकल से रेकी किये गये जगहों पर शाम को लगभग 05ः00 बजे दिन के प्रका में पहुचकर ताले लगे बंद सूने मकानों को देखा करते उसके पश्चात रात्रि में 10ः00 बजे यह पुख्ता करते कि मकान मालिक घर से बाहर है, चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उनके लिए पूर्णतः सुरक्षित है। अंततः अपने साथीगण के साथ रेकी किये सूने मकान पर रात्रि 12ः00 से 01ः00 बजे के आसपास सब्बल, राड या घर में ही पडे़ लोहे के छड़ आदि से ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है।
आरोपियों द्वारा जिला बालोद के 04 एवं जिला बेमेतरा के 01 , जिला दुर्ग 04 और जिला राजनांदगांव 02 कुल 11 प्रकरणों मे चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। संबधित थानों को सूचित किया गया है। विवेचना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!