बालोंद- आज इधर बालोद पुलिस अधीक्षक ने जब जिले के 10 पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारी की अदला बदली कर जिले में कड़े कानून व्यवस्था पालन कराने का संदेश दिए तो दुसरीं तरफ जिले के सर्वाधिक जनसंख्या वाले शहर दल्लीराजहरा में कमजोर पुलिसिंग की शिकायत लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
दरअसल जिले के दल्लीराजहरा क्षेत्र में खुलेआम वार्डों में अवैध शराब ,जुआ ,सट्टा सहित अवैध कारोबार को तत्काल बंद कर दोषियों पर कार्यवाही करने व दल्लीराजहरा में विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने की मांग को लेकर मंगलवार को भाजपा दल्लीराजहरा मंडल के महामंत्री राकेश द्विवेदी के नेतृत्व में कलेक्टर के नाम डोंडीलोहारा एसडीएम को ज्ञापन सौपा है।भाजपा दल्लीराजहरा मंडल महामंत्री राकेश द्विवेदी ने बताया कि दल्लीराजहरा क्षेत्र में खुलेआम वार्डो में शराब बेची जा रही है।और जुआ सट्टा जैसे अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है लेकिन अब तक जुआ सट्टा और अवैध शराब बेचने वालों पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है।100 बिस्तर अस्पताल की धोषणा के बाद भी प्रारभ नही किया गया है।100 बिस्तर कोविड अस्पताल में प्रारभ किए गए अस्थाई ओपीडी को वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर अस्पताल को निरंतर कर सुविधाए बड़ाई जाए।केंद्रीय विद्यालय को अस्थाई रूप से बीएसपी उच्चार माध्यमिक क्रमांक 02 में ऐसी सत्र से प्रारभ करने की मांग की गई है।जिसे यथा शीध्र प्रारभ किया जाए।शहर के मुख्य मार्ग में धूमने वाले आवारा मवेशियों पर कार्यवाही की जाए,जिससे सड़क दुर्धटनाओ को रोका जा सके।लगातार भारी वाहनों से हो रही दुर्धटना में मौतों को रोकने के लिए प्रस्तावित बाईपास रोड को यथा शीध्र प्रारभ किया जाए।शहर में बढ़ते मलेरिया व डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए दल्लीराजहरा के सभी वार्डो के नाली की साफ सफाई कराया जाए व मच्छरों के बचाव के लिए सभी वार्डो में फासिग मशीन का प्रति सप्ताह उपयोग किया जाए।भाजपा दल्लीराजहरा मंडल ने दल्लीराजहरा में विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने की मांग शासन प्रशासन से किया है।इस दौरान नागेंद्र चौधरी,पार्षद सौहाद्र बाई सहित अन्य शामिल थे।